Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आइए दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि हमें अपने चेहरे पर मलाई के साथ क्या लगाना चाहिए जिससे हमारे रंगत में निखार आ जाए। मलाई जिसे हम मिल्क क्रीम कहते हैं वह हमारे स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है तो चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं।
यदि आप के चेहरे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपको बस इतना करना है कि आपको एक चम्मच मलाई लेना है और उसमें नींबू का रस मिलाना है और उसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करना है ऐसा हफ्ते में दो से 3 दिन करने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
•मलाई के साथ हम एक चुटकी बेसन, एक चुटकी हल्दी और नीबू मिक्स करके चेहरे मे लगाने से चेहरे मे निखार आता है और चेहरे मे दाग दब्बे होते है वह दूर हो जाते है।
•मलाई के साथ एक चम्मच गुलाब जल, एक चुटकी बेसन , एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे मे 5-10 मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी धो दे, फिर देखे चेहरे मे अलग ही ग्लो आएगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि जो लोग अपने चेहरे पर मलाई लगाते हैं तो उन लोगों को मलाई के साथ मिलाकर क्या लगाना चाहिए जिसे उनके चेहरे मे निखार आये।
1. मलाई के साथ बेसन हल्दी और मीठा सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और उसी को अपने फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे बाद में ठंडे पानी से फेस को वास कर ले । ऐसा करने से चेहरे पर काफी ज्यादा ग्लो आता है.।
2. मलाई के साथ हमें नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे में हल्के हाथों से मसाज करें और उसे ठंडे पानी से फेस वॉश कर ले इससे भी हमारे चेहरे में काफी ज्यादा ग्लो आता है.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मलाई के साथ हमें क्या लगाना चाहिए जिससे हमारे चेहरे में निखार आये, चलिए हम आपको बताते हैं इस लेख में, मलाई के साथ हमें नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे मैं हल्के हाथों से मसाज करें और उसे ठंडे पानी से फेस वॉश कर ले इससे भी हमारे चेहरे में काफी फायदा होता है।
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए मलाई और चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चंदन पाउडर और मलाई स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ डार्क सर्कल और पिंपल्स आदि को भी दूर करता है। इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच मिलाई को मिलाकर गढा मिश्रण तैयार करे। इस मिश्रण को स्क्रीन पर 20 मिनट के लिए लगा रखें। उसके बाद नार्मल पानी से चेहरे को वाश कर ले, हमारे चेहरे में काफी निखार आता है।
0 टिप्पणी