सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करना चाहिए?


43
0




Occupation | पोस्ट किया


कई बार रसोई घर मे रखा हुआ गैस सिलेंडर लीक करने लगता है और हम उस पर ध्यान नहीं देते है और गैस सिलेडर लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग जाती है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है । गैस सिलेंडर में आग लगती है,तो सबसे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर गीला कर और तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें ऐसा करने से गैस सिलेंडर मे लगी आग बुझ जाएगी।

Letsdiskuss

और पढ़े- देश में सिलेंडर गैस के दाम कम क्यों हो रहे हैं?


20
0

| पोस्ट किया


यदि आपके घर में भी कभी सिलेंडर पर आग लग जाए तो घबराइए गा नहीं बल्कि कुछ उपायों के द्वारा सिलेंडर की आग को बुझा सकते हैं अक्सर गर्मी के मौसम में तापमान अधिक हो जाता है जिस वजह से सिलेंडर फटने की शंका ज्यादा रहती है इसके अलावा सिलेंडर पर आग लगने के और भी कई कारण हो सकते हैं और यदि कभी भी सिलेंडर पर आग लग जाए तो आपको घबराना नहीं है बल्कि मेरे द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर आप सिलेंडर को फटने से बचा सकते हैं।

इसलिए जब भी आपकी सिलेंडर पर आग लग जाए तो आप उस पर एक सूती का कपड़ा गीला कर कर सिलेंडर को ढक दें ऐसा करने से सिलेंडर की आग बुझ जाएगी और आपका सिलेंडर ब्लास्ट होने से भी बच जाएगा।Letsdiskuss

और पढे- भरे हुए सिलेंडर को कितने महीनों तक बिना इस्तेमाल किए रखा जा सकता है?


19
0

Blogger | पोस्ट किया


प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के कारण आज हर घर मे गैस सिलेंडर है। घर में गैस सिलेंडर होना जितना अच्छा है उतना ही खतरनाक भी है। घर मे गैस सिलेंडर होने पर हमें बहुत ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। हमारी लापरवाही से सिलेंडर में आग भी लग सकती है। गैस सिलेंडर में LPG गैस का इस्तेमाल किया जाता हैं इसलिए आग लगने पर इस पर पानी डालने से भी की फायदा नही होगा आइये जानते है यदि गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो हमे क्या करना चाहिए :-

  1. फायर एक्स्टिंग्विशेर में CO2 गैस होती हैं , जो काफी ठंडी होती हैं। यदि सिलेंडर में आग लग जाए तो इसका प्रयोग लाभकारी होता हैं।
  2. सिलेंडर मे आग नोब मे ही लगती हैं, तो कोशिश करे नोब से हवा का संपर्क ना हो।
  3. किसी भी चादर या कपड़े को गिला करके सिलेंडर के चारो ओर लपेट दें।
  4. इसके अलावा अगर हम सिलेंडर को पानी के टैंक या नाली मे डाल दे, तो इस पर काबू पाया जा सकता हैं।Letsdiskuss


19
0

| पोस्ट किया


सभी घरों में प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के कारण गैस सिलेंडर है। सिलेंडर होना जितना अच्छा होता है उतना ही खतरनाक भी होता है इसलिए सिलेंडर होने के कारण हमें घर पर सावधानी से काम करना पड़ता है। क्योंकि हमारी एक लापरवाही मे सिलेंडर में आग लग सकता है। चलिए हम इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको सिलेंडर पर लगी आग को बुझाने के कुछ उपाय बताएंगे।

  • LPG एलपीजी गैस की सबसे अच्छी खास बात यह है कि सिलेंडर में आग उस जगह लगती है जहां पास गैस का रिसीव हो रहा है यानी पाइप लीक होने वाली या फिर सिलेंडर की नॉब पर ही आग लगेगी जिससे कि आप आसानी से सिलेंडर पर लगी आग को बुझा सकते हैं।
  • अगर सिलेंडर में आग लग गई हो तो हमें सिलेंडर के ऊपर गिला कपड़ा या बेडशीट चारों ओर लपेट देनी चाहिए इससे आग बुझ जाती है
  • गैस सिलेंडर में आग लग जाने से पानी का छिड़काव करना चाहिए और मिट्टी और रेत डालनी चाहिए इससे आग बुझ सकती हैं।

Letsdiskuss


18
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज के वर्तमान समय में सभी के घरों में अब चूल्हे से ज्यादा गैस सिलेंडर का उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है यदि आप खाना गैस पर बना रहे हैं और अचानक से आग लग गई है तो घबराएं नहीं क्योकि आग लगने पर सिलेंडर तुरंत ही नहीं फटता है। आग वहीं पर लगती है जहां से गैस लीक होती है यदि गैस आपकी पाइप में आग लगी है तो आपको तुरंत ही ऊपर से रेगुलेटर को बंद कर देना चाहिए जैसे ही आप ऊपर से रेगुलेटर बंद करेंगे तो ऐसे में पाइप में गैस नहीं जाएगी। और आग नहीं लगेगी । कभी-कभी हमारी थोड़ी सी गलती होने पर बड़े हादसे का रूप ले लेती है। इसीलिए हमें मालूम होना चाहिए कि आग लगे तो क्या करना चाहिए। यदि थोड़ी ही आग लगी है तो आप गिला टॉवल या कंबल को उस जगह पर लपेट सकते हैं जहां आग लगी है ऐसा करने से आग बुझ जाएगी।

Letsdiskuss


18
0

');