कई बार रसोई घर मे रखा हुआ गैस सिलेंडर लीक करने लगता है और हम उस पर ध्यान नहीं देते है और गैस सिलेडर लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग जाती है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है । गैस सिलेंडर में आग लगती है,तो सबसे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर गीला कर और तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें ऐसा करने से गैस सिलेंडर मे लगी आग बुझ जाएगी।
Loading image...