| पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
सभी लोगो के घरो मे खाना बनाने के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है,ज़ब एक सिलेडर खत्म होने वाला होता है उसके पहले ही दूसरा सिलेडर एजेसी से ले आते है।
लेकिन भरे हुये सिलेडर क़ो कम से कम 2-3महीने तक बिना इस्तेमाल किये रख सकते है, इससे ज्यादा समय तक यदि हम घर मे भरा हुआ सिलेडर रखते है तो सिलेडर मे जंग लग जाने की वजह से सिलेडर के विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपका सवाल है कि हम भरे हुए सिलेंडरों को कितने महीनों तक घर में रख सकते हैं यदि हम इन्हें ज्यादा दिनों तक घर में रखते हैं तो हमें कोई खतरा तो नहीं होगा चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
दोस्तों आप भरे हुए सिलेंडर को अपने घर में कम से कम 2 से 3 महीने रख सकते हैं इससे ज्यादा ही रखना चाहिए नहीं तो सिलेंडर में जंग लग जाती है और विस्फोट होने का खतरा रहता है इसलिए हो सके तो सिलेंडर को जल्द से जल्द खाली कर दें उसे ज्यादा समय तक भर कर ना रखे।
0 टिप्पणी