Others

आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए क्या करे...

| Updated on November 19, 2024 | others

आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए क्या करें?

5 Answers
872 views

@rahulashrivastava3892 | Posted on July 16, 2019

वर्तमान समय की महंगाई और जरूरतों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की किसी भी व्यक्ति को खुद को इतना आर्थिक मज़बूत बना लेना चाहिए की वह कभी भी अपनी जरूरतों या फिर किसी इमरजेंसी के वक़्त परेशान ना हो | जिसके लिए हर व्यक्ति अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है लेकिन फिर भी हर व्यक्ति आर्थिक सम्पन्नता का सुख नहीं उठा पाता।

 
Loading image...
 
इसलिए आज आपको बताते हैं कि आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए कौनसी बातो का पालन करना चाहिए और कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए |
 
- इन्वेस्ट करने में देर करना –
अक्सर लोग इन्वेस्टमेंट के बारे में बहुत देर से सोचते हैं। ऐसा करने की वजह से उन्हें ज्यादा रिस्क उठाना पड़ता है और ब्याज बहुत कम मिलता है। कुछ लोग एक बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के इंतजार में बहुत देर कर देते हैं। ऐसी गलती कभी ना करें। आपके पास अमाउंट भले ही छोटा हो लेकिन जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से रिटायरमेंट तक आपके पास काफी अच्छा अमाउंट जमा हो जाएगा इसलिए इन्वेस्ट करने का फैसला जल्दी लें, कहीं देर ना हो जाये इसलिए इस बात का ख़ास ख्याल रखें की आप भले कम पैसे लगाएं लेकिन ।
 
- एक एसेट पर ही फोकस रखना –
अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए इन्वेस्ट तो सभी करते हैं लेकिन अक्सर लोग बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए एफडी करवाना पसंद करते आये हैं। इस तरह के एसेट में ब्याज बहुत ही कम मिलता है। ऐसे में एक ही एसेट में सारा पैसा इन्वेस्ट करने की बजाए आपको अलग-अलग तरह की इन्वेस्टमेंट जिसमें अच्छा ब्याज मिलता हो उसके बारें में सोचें |
 
- फ़िज़ूल खर्ची से बचें -
जैसे कोशिश करें अच्छी और जरुरत भर सामान खरीदें उदहारण के तौर पर अगर आपके घर ac है उसके बावजूद आपको कूलर चाहिए यह गलत है | इसलिए आप ऐसी परिस्थतियों में अपनी सेविंग्स कर सकते है |
 
 
0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 16, 2023

आर्थिक रूप से खुद क़ो मजबूत बनाने के लिए आप कभी किसी भी परेशानी से डर कर भागे नहीं, बल्कि आप उस परेशानी का सामना डांट कर करे तभी आप मजबूत बनेगें।

 

इसके अलावा आर्थिक रूप से खुद क़ो मजबूत बनाने के लिए आपने आपको किसी से कम मत समझिये क्योकि कुछ लोग आपको नीचा दिखाने कोशिश करते है कि आप उनके सामने कुछ नहीं है, लेकिन आप खुद क़ो छोटा महसूस बिल्कुल न करे खुद पर भरोसा बनाये रखे और जीवन मे कुछ बन कर दिखाये।

 

Loading image...

 

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 19, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए क्या करना चाहिए सबसे पहले आपको स्वयं पर विश्वास होना चाहिए और आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए आपको कहीं ना कहीं शेविंग करना चाहिए जब आप पूरे महीने काम करते हैं और आपको महीने की 1 तारीख को आपकी सैलरी आती है तो उस सैलरी से कुछ पैसे शेविंग के तौर पर कहीं ना कहीं की जमा करिए जो कि आपको जरूरत पड़ने पर काम आएंगे। आप इस बात का ध्यान रखिए कि आपको कर्ज नहीं लेना पड़े तभी आप आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।

 

Loading image...

 

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 29, 2023

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप आर्थिक रूप से खुद को मजबूत कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना चाहिए यदि आप आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन्वेस्ट करना सीखना होगा क्योंकि आज के समय में महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों का अपना गुजारा कर पाना काफी मुश्किल हो गया है इसलिए आपको पहले से ही प्लान बना कर रखना है कि आपको अपनी सैलरी क्यों कितना खर्च करना है बिना मतलब से पैसों को खर्च नहीं करना है तब जाकर आप आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।

 

Loading image...

 

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 18, 2024

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बनने के लिए क्या करना चाहिए। हर व्यक्ति अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसके बावजूद हर व्यक्ति आर्थिक संपन्नता का सुख नहीं उठा पता है। वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस मुख्य वजह है निवेश के लिए सही वित्तीययोजना की जानकारी नहीं होना। आमतौर पर हर व्यक्ति अपनी आय में से कुछ न कुछ बचत कर कहीं न कहीं निवेश करता है। लेकिन अधिकांश लोगों को निवेश करने का सही मध्यम पता नहीं होता है। पर दोस्तों रिश्तेदारों के कहे अनुसार निवेश कर देता है लेकिन अच्छे रिटर्न पाने से चूक जाता है। ऐसे में वह अपने बड़े व्यक्ति खर्चों जैसे बेटे की शादी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कर्ज लेने पर मजबूर हो जाता है। यह उसकी आर्थिक रूप से कमजोर बना देता है जानकारों का कहना है कि अगर आर्थिक रूप से मजबूत बना है तो निवेश के कुछ बुनियादी सिद्धांत को हर किसी को मानना चाहिए।

 

Loading image...

 

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की बचत खाते में कितना पैसा रखें :- अगर आपके घर का बजट ₹30000 प्रति माह है तो आपको अपने बचत खाते में ₹90000 से अधिक राशि नहीं होनी चाहिए। याद रखें कि आमतौर पर बचत बैंक खाते में जमा रकम पर चार फ़ीसदी सालाना ब्याज मिलता है तो महंगाई से पार पाने के लिए पर्याप्त नहीं होता है।

 

जीवन बीमा कवर कितना होना चाहिए :- जीवन बीमा कवरेज राशि के लिए थंब रूल यह है कि वह आपकी वार्षिक आय का कम से कम 7 गुण होना चाहिए। अगर आपका व्हाट्सएप वेतन पैकेज 8 लख रुपए है तो एक या उससे अधिक लाइव इंश्योरेंस प्लान जैसे टर्म प्लान यू एल आई पी ए ट्रेडीशनल योजनाओं मिलकर कर कम से कम 50 लख रुपए का जरूर होना चाहिए।

 

स्वास्थ्य बीमा का भार कितना पर्याप्त :- अगर आप सिंगल हैं और कोई आश्रित नहीं है तो आपके लिए ₹200000 का स्वास्थ्य बीमा कवरेज पर्याप्त है हालांकि बच्चों के  बच्चों के बिना किसी भी जोड़ के लिए स्वास्थ्य बीमा न्यूनतम कवरेज ₹500000 का होना चाहिए। अगर माता-पिता भी जीवित हैं और आप पर निर्भर है तो आपको 10 लख रुपए का फैमिली फ्लोटर प्लान लेना होगा।

Loading image...

 

0 Comments