बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए क्या करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Fashion enthusiast | पोस्ट किया | ज्योतिष


बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए क्या करें?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए एग्जाम होने के 1महीने पहले से सारे सब्जेक्ट का टाईमटेबल बना ले और सारे सब्जेक्ट को 1-1घंटे पढ़े जिससे आप सारे सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से कर पायेंगे। और बोर्ड एग्जाम के पुराने पेपर किसी दोस्त या आपके आस -पास या पड़ोस के बड़े भईया, दीदी से लेकर उन पुराने पेपर के क्वेश्चन पेपर को अच्छे से पढ़े और यह भी देखे कि बोर्ड एग्जाम मे कितने मार्क्स के प्रश्न आते है उसी के अकॉर्डिंग आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते है।


एक बात यह भी है कि ज़ब भी आप बोर्ड एग्जाम मे बैठे सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ ले, जिस सेक्शन के प्रश्न के उत्तर आपसे बनते हो उस प्रश्न के उत्तर नंबर डालकर पहले लिखें और जिस प्रश्न के उत्तर थोड़ा बहुत बनते हो उनको लास्ट मे लिखें ताकि उसके थोड़े बहुत अंक मिल जाए, इस तरह से आप बोर्ड एग्जाम मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।

Letsdiskuss

और पढ़े- परीक्षा में टॉप करने के लिए 10 बेहतरीन टिप्स क्या है ?


0
0

Blogger | पोस्ट किया


यह सवाल उनके लिए है बहुत ही अच्छा है जो सिर्फ बोर्ड ही नहीं बल्कि कोई भी परीक्षा दे रहे हों और उन्हें सफलता नहीं मिल रही हो| आज हम सभी राशी वालों के लिए कुछ खास टिप्स देंगे कि वह परीक्षा में सफल हो पाएगा|


मेष राशी:


मेष राशी वालों को पढ़ते समय अपना मुंह पूर्व द‌िशा की तरफ रखना चाहिए| अगर आपको किसी व‌िषय को समझने में परेशानी होती है तो इसके लिए “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का पांच बार मन में ही जाप करें इससे आपको विषय को याद करने में समस्या नहीं होगी| परीक्षा के दिन घर से न‌िकलते समय हनुमान जी का आशीर्वाद जरुर लें|


Letsdiskuss (इमेज -हिंदुस्तान टाइम्स)


वृष राश‌िः


इस राशी वालों को शनिवार और मंगलवार के दिन सूर्यास्त के समय हनुमान जी के सामने दिया लगाना चाहिए| परीक्षा देने जाएं तो गुड खा कर जाएं|


‌म‌िथुन राश‌िः


मिथुन राशी वाले जब भी पढ़ाई करने बैठे तो अपना मुंह उत्तर द‌िशा की ओर रखना चाह‌िए| रोजाना गणेश चलीसा का पाठ करना शुभ होगा और परीक्षा के ल‌िए जब घर निकलें तो गणेश जी को दुर्वा चढ़ाकर जाएं|


कर्क राश‌ि:


कर्क राशी वाले पढ़ाई शुरु करने से पहले 21 बार सरस्वती मंत्र “ओम ऐं सरस्वत्यै नमः” का जप करें| सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाएं, और परीक्षा देने जाएं तो श‌िव जी का आशीर्वाद लेकर जाएं|


स‌िंह राश‌ि:


सिंह राशी वाले जब भी पढ़ाई करने बैठे अपना मुंह पूर्व द‌िशा की ओर रखें| राहु का मंत्र “ओम रं राहवे नमः” का जाप करें और परीक्षा के समय पीले रंग का तिलक कर के जाएं|


कन्या राश‌िः


कन्या राशी वालों को पढ़ाई पर व‌िशेष ध्यान देने की जरुरत है, आपको परीक्षा में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर द‌िशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करना चाहिए| देवी सरस्वती को म‌िश्री का प्रसाद चढ़ाना चाह‌िए|


तुला राश‌िः


तुला राशी वालों को पढ़ाई करते समय पश्‍च‌िम द‌िशा की तरफ मुंह रखना चाह‌िए| सोते समय स‌िरहाने में एक चौकोर फ‌िटकरी रखें इससे ध्यान केन्द्रित रहता है|


वृश्च‌िक राश‌िः


इस राशी वालों को पढ़ते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर द‌िशा की ओर रखना चाह‌िए| रोज सुबह या शाम हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें|


धनु राश‌िः


धनु राशी के जातक को पढ़ाई शुरु करने से पहले मां सरस्वती और गुरुओं का ध्यान करना चाह‌िए इससे दिमाग में भटकाव की कमी आएगी। पीले रंग का तिलक कर के परीक्षा के दिन जाएं सफल होंगे|


मकर राश‌ि:


इस राशी के लोग पढ़ाई करते समय उत्तर द‌‌िशा में मुंह करके बैठें और मां सरस्वती का ध्यान करने के बाद ही पढ़ाई शुरु करें| परीक्षा के ल‌िए घर से जाते समय हनुमान जी के पैरों से स‌िंदूर से तिलक करें|


कुंभ राश‌ि:


इस राशी के जातक पढ़ते समय अपना मुख कभी दरवाजे की तरफ न रखें और सिर्फ एक ही विषय की पुस्तक लेकर लेकर बैठें ज‌िस व‌िषय को पढना चाहते हैं| पढ़ाई करने से पहले श्री कृष्‍ण का ध्यान करें और परीक्षा के ल‌िए घर से न‌िकलते समय गुड़ खाकर निकलें|


मीन राश‌िः


मीन राशी वाले रोजाना गणेश जी पूजा करें और उन्हें ही ध्यान में रख कर पढ़ाई शुरू करें| माथे पर चंदन का त‌िलक लगाएं यह आपको मानस‌िक शांत‌ि देगा|



0
0

');