कोलगेट बनाने मे किसी जानवर का खून नहीं मिलाया जाता है बल्कि कोलगेट बनाने मे जानवरो की हड्डीयां और अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि सोडियम लायरयल सलफेट और सोडियम फ्लोराइड तथा हडियों के चूरे को मिलाकर कोल गेट बनाया जाता है। यह सारी चीजें सेहत के लिए खतरनाक होती हैं,शरीर के अंदर जाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा करती है।
यदि आप सब मिलकर कोलगेट नहीं करने का संकल्प लेते है तो दांतो से जुडी बीमारियां जो होती वह काफ़ी हद तक कम हो जाएगी। कोलगेट की जगह आप रोजाना नीम का दांतून करें तो इससे न केवल आपके दांत अच्छे होंगे बल्कि आपको अलग ही ताजगी महसूस होंगी। अमरीका जैसे देशों मे सबसे ज्यादा लोग दांतों से जुडी बिमारियों से झूझ रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां के लोग कोलगेट ज्यादा इस्तेमाल करते है।
Loading image...