Occupation | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
कोबरा का नाम सुनते हैं लोगों के मन में दहसत पैदा हो लेकिन एक ऐसा जानवर है जो कोबरा के काटने पर भी उसकी जान नहीं जाती है शायद आपको उसे जानवर का नाम मालूम नहीं होगा तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको उसे जानवर का नाम बताते हैं जी हां दोस्तों उस जानवर का नाम है मीरकैट्स जो सर्वाहारी होता है, इस जानवर को यदि कोवरा काटता है या फिर कोई और तो उसका असर मीरकैट्स पर कोई असर नहीं पड़ता है, इस जानवर की आयु सामान्य 13 वर्ष की होती है यह जानवर आपको अफ्रीका के अलावा दुनिया के और भी जंगलों में देखने को मिल जाएंगे।
0 टिप्पणी