लाल रंग के सिलेंडर मे लिक्वेफाइड पैट्रोलियम गैस भारी होती है, जिसको एलपीजी गैस भी कहते है। एलपीजी गैस का इस्तेमाल खाना बनाने मे किया जाता है,देश के हर एक घरों मे एलपीजी गैस का वितरण कम्पनियो द्वारा किया जाता है उन सभी सिलेंडर का रंग लाल ही होता है। हमारे देश मे दो कंपनी के सिलेंडर ज्यादा उपयोग किये जाते है पहला एचपी गैस और दूसरा इंडियन गैस सिलेंडर।Loading image...