बहुत ही अच्छा प्रश्न है कि शरीर में सुंदरता की हड्डी किसे कहा जाता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर किस हड्डी को सुंदरता की हड्डी के नाम से जाना जाता है।क्लाविकल जिसे आम भाषा में कॉलर बोन के नाम से जाना जाता है कभी-कभी ऊपरी छाती मैं इसकी स्थिति के कारण इसे हम ब्यूटी बोन भी कह सकते हैं। ऐसी बहुत सी हड्डियां होती हैं जिसे हम मास के कारण छिपा लेते हैं लेकिन क्लाविकल हड्डी शरीर से बाहर निकली हुई दिखाई पड़ती है इसकी वजह से शरीर में फैट की कमी का पता चलता है जो कि हमारे लिए अच्छा है।Loading image...
और पढ़े- किस जीव की हड्डी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत होती है?