| पोस्ट किया |
Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया
वैसे तो भारत में फिल्मो के मामले में बॉलीवुड काफी मशहूर है और बॉलीवुड में हर साल सेकड़ो छोटी बड़ी फिल्मे परदे पर आती है| वैसे ज्यादातर फिल्में दो घंटे से ढाई घंटे के बीच होती है| लेकिन बॉलीवुड में ही कुछ ऐसी फिल्में भी बनी हैं, जो दो या ढाई घंटे नहीं बल्कि चार से पांच या उससे भी अधिक घंटे की हैं। २०१२ में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर अब तक की सबसे लंबी फिल्म है| यह फिल्म दो नहीं एक पार्ट में बनी थी गैंग्स ऑफ वासेपुर इस फिल्म के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि इस फिल्म को दो हिसो में बनाया गया था| मगर असल में इस फिल्म को २०१२ में दो हिस्सों में सिनेमाघरो में दिखाया गया था| यह फिल्म ५ घंटे १९ मिनट लंबी बानी थी तथा इस फिल्म को एक ही साथ शूट किया गया था| इसी वजह से यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म है|
इस फिल्म को दो भागो में रिलीज करने की वजह इसकी लम्बी थी जिसकी वजह से इस फिल्म को सिनेमाघर वाले अपने सिनेमाघरो में लगाने से करता रहे थे| ऐसे में फिल्म को दो अलग भागो में सिनेमाघरो में देख्या गया| और इस फिल्म का पहला भाग जून में और दूसरा भाग अगस्त में रिलीज किया गया था| यही नहीं इस फिल्म से पहले भी काफी ऐसी फिल्मे है जो बॉलीवुड में काफी बड़ी है उन फिल्मो की सूची इस प्रकार है कारगिल(एलओसी)
यह फिल्म बॉलीवुड २००३ में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म ४ घंटे १५ मिनट लम्बी है| फिल्म लगान भी ३ घंटे ४४ मिनट लम्बी बानी हुई है और ये फिल्म २००१ में रिलीज़ हुई थी|
और पढ़े- बॉलीवुड फिल्मों में U तथा A प्रमाणपत्र का क्या अर्थ होता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने देखा होगा कि ज्यादातर फिल्में दो या ढाई घंटे की होती हैं लेकिन क्या आप जानते है की वॉलीवुड की सबसे लम्बी फ़िल्म कौन सी है और कितने घंटे की है और उसका नाम क्या है चाहिए हम आपको इसकी जानकारी देते है।
लगान फ़िल्म का नाम तो आपने सुना ही होगा जो सन 2001 मे रिलीज़ हुई थी इस फिल्म को पूरा पूरा 3 घंटा 44 मिनट के लिए बनाया गया था यही वह फ़िल्म है जो बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म।
इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है असफल फिल्म है जिसे 2003 में बनाया गया था इस फिल्म को कारगिल युद्ध पर बनाई गई है इस फिल्म की लंबाई 4 घंटे 2 मिनट थी।
0 टिप्पणी