Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


गांव में कौन सा बिजनेस करें?


10
0




| पोस्ट किया


अक्सर गांव में रहने वाले लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि हम गांव में ऐसा कौन सा बिजनेस करें कि जिससे हम मुनाफा कमा पाए. तो चलिए हम आज आपको बताएंगे कि आप गांव में रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं जिससे आपको प्रॉफिट हो.

फुल्की चाट :- फुल्की चाट का ठेला लगाकर आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि गांव में अक्सर फुल्की चाट समोसा ज्यादातर नहीं मिलता लोग इसे खाने के लिए शहर जाते हैं. तो एक गांव में यदि एक चाट का ठेला लगाएंगे तो इसमें काफी मुनाफा होगा.।

टेंट हाउस का बिजनेस :- शादियों में लोग टेंट की बुकिंग करते हैं तो यदि उनके गांव में टेंट नहीं है तो वह शहर से टेंट मंगवाते हैं. इसलिए गांव में रहने वाले लोग टेंट का बिजनेस भी कर सकते हैं क्योंकि शादियां हर सीजन में होती रहती हैं.। टेंट के बिजनेस मैं उन्हें काफी प्रॉफिट होगा।Letsdiskuss

और पढ़े- गांव की कौन सी चीज आपको बहुत ज्यादा पसंद है?


5
0

Occupation | पोस्ट किया


गावं मे बहुत से बिज़नेस कर सकते है, आईये उन बिज़नेस के बारे मे बताते है :-

मोबाइल शॉप :-
गांव मे मोबाइल शॉप खोल सकते है, क्योंकि गांव के लोग मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए शहर आते है। ऐसे मे यदि आप गांव मे मोबाइल शॉप खोलते है तो आपकी आमदनी भी अच्छी होंगी, और गांव के लोगो की जरूरत भी पूरी हो जाएगी, मोबाइल शॉप बिज़नेस गांव मे करने मे बहुत प्रॉफिट मिलता है।

कॉस्मेटिक की दुकान:-
गांव मे कॉस्मेटिक की दुकान खोल सकते है, क्योंकि गांव की महिलाओं को कॉस्टमैटिक का सामान लेने के लिए शहर आना पड़ता है, ऐसे मे यदि आप कॉस्टमेटिक की दुकान गांव खोलते है, तो वहा पर महिलाये अपनी जरूरतों का सामान जैसे- नेल पेंट,चूड़ी, सिंदूर, बिंदी आदि चीजे खरीदती है जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है और गांव की महिलाओं की जरूर भी पुरी हो जाती है।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


गांव में बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसा बिजनेस करें जिससे कच्चा माल वहीं से मिल जाए। तो हम आपको बता रहे हैं बिजनेस प्लान के बारे में जो आप गांव में बेहतर तरीके से करके पैसा कमा सकते हैं।

सरसों के तेल की पेराई का बिजनेस या बहुत आसान है ₹50000 की पेराई की मशीन आती है और इसे आप अपने गांव में इसलिए अच्छे से कर सकते हैं क्योंकि वहां पर सरसों के बीज आसानी से मिल जाते हैं और सरसों तेल का इसकी पैकिंग कर के बेहतरीन मुनाफा आप मार्केट से कमा सकते हैं।

दूसरा बिजनेस बता रहे हैं कि आप केंचुए की मदद से गोबर का खाद बनाएं जिसे ऑर्गेनिक खाद कहते हैं और इसकी मांग बहुत ज्यादा है क्योंकि इससे सब्जियां जो होती है वह पौष्टिक और स्वादिष्ट होती हैं और शहरों में इन विशेष से सब्जियों की दाम भी अच्छे मिलते हैं तो क्यों ना आप और ऑर्गेनिक खाद बनाने का बिजनेस करें इसमें आपको फायदा है।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


गांव मे बहुत से ऐसे बिज़नेस है, इन बिज़नेस क़ो आप गाँव मे आसानी से कर सकते है -

दूध डेयरी बिज़नेस -

गांव मे हर एक घर मे गाय, भैस पाली जाती है, ऐसे मे आप गांव मे दूध की डेयरी का बिज़नेस कर सकते है।आप दूध की डेयरी खोलते है तो गांव मे जिन लोगो के घरो मे अधिक दूध होता है वह भी आपके डेयरी मे आकर दूध बेचेंगे और दूध खरीद कर उनसे अधिक पैसे मे दूध बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। क्योंकि गांव मे कुछ लोगो के घरो मे गाय, भैस नहीं पालते है और ऐसे मे यदि आप दूध डेयरी खोलते है तो जरूरत पड़ने मे वो लोग दूध खरीदने के लिए आपकी डेयरी मे जरूर आएंगे और आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।Letsdiskuss


3
0

');