Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
चॉकलेट और काफी में से इससे याददाश्त मजबूत होती है और इससे आपका मूड भी अच्छा रहता है और स्टेट कम होती है जिस कारण से मानसिक में तनाव कम होता है हमें सेहत अच्छी रहती है काफी हमें आपके मुताबिक रेट को 10% बढ़ा देती है जिस कारण आपको फैट लॉस होने में बहुत मदद मिलती है और चॉकलेट खाने से डार्क चॉकलेट में फाइबर आयरन कॉपर जैसे तत्व होते हैं लेकिन कुछ एडिटिव का भी प्रयोग करने के कारण इसका हमें लाभ मिलता है.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चॉकलेट और कॉफी दोनों ही हमारे लिए एक आदत सी होती है। क्योंकि लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं और खत्म चॉकलेट से करते हैं। इसलिए दोनों को एक समान रूप से देखा जाता है। कलाम की दोनों का स्वाद खाने में एक जैसा होता है। मेकिंग चॉकलेट को जंक फूड की रूप में देखा जाता है और कॉफी एक आदत है। अगर हम दोनों का उपयोग सीमित मात्रा में करते हां तो वे दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। और अगर हम इनका प्रयोग ज्यादा मात्रा में करते हैं तो यह हमारे लिए हानिकारक भी हैं।
और पढ़े- कॉफी पीने के क्या फायदे हैं, दिन में कितनी कॉफी पीना चाहिए ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कॉफी का यूज करने से हमारा मेटाबॉलिक रेट 10% बढ़ा जाता है जिससे फैट लॉस होने में बहुत हेल्प होती हैं।
ब्लैक कॉफी को हमें रोज पीना चाहिए, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह हमारे स्किन और बालों के लिए काफी अच्छी होती है ।
चॉकलेट को खाने से हमारा बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम हो जाता है जो हमारे हृदय के लिए अच्छा होताहै।
चॉकलेट को खाने से हमारे ब्रेन का ब्लड फ्लो भी बढ़ने लगता है.
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
1. अगर हम कॉफी का सेवन करते हैं तो यह हमारी थकान को दूर करता है,क्योंकि इसमें कॉफी में कैफ़ीन शामिल होता है! जिससे हमें एनर्जी मिलती है.
2. याददाश्त को तेज करने के लिए हमें ब्लैक कॉफी का यूज करना चाहिए।
3. अगर हम डार्क चॉकलेट खाते हैं तो यह हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर, आयरन, मैग्नेशियम और कॉपर जैसे तत्त्व पाए जाते है.।
4.अगर हम कोकोआ या डार्क चॉकलेट को डेली खाते हैं तो इससे हमारा हृदय स्वस्थ रहता है,क्योंकि इससे हमारी आर्टरीज में होने वाली ब्लड फ्लो को निखारता है।
0 टिप्पणी