चॉकलेट और कॉफी में से कौन सी चीज आपके लि...

image

| Updated on December 11, 2021 | Health-beauty

चॉकलेट और कॉफी में से कौन सी चीज आपके लिए अच्छी है?

4 Answers
558 views
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 1, 2021

Loading image... कॉफी का यूज करने से हमारा मेटाबॉलिक रेट 10% बढ़ा जाता है जिससे फैट लॉस होने में बहुत हेल्प होती हैं।

ब्लैक कॉफी को हमें रोज पीना चाहिए, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह हमारे स्किन और बालों के लिए काफी अच्छी होती है ।
चॉकलेट को खाने से हमारा बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम हो जाता है जो हमारे हृदय के लिए अच्छा होताहै।

चॉकलेट को खाने से हमारे ब्रेन का ब्लड फ्लो भी बढ़ने लगता है.

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 1, 2021

1. अगर हम कॉफी का सेवन करते हैं तो यह हमारी थकान को दूर करता है,क्योंकि इसमें कॉफी में कैफ़ीन शामिल होता है! जिससे हमें एनर्जी मिलती है.

2. याददाश्त को तेज करने के लिए हमें ब्लैक कॉफी का यूज करना चाहिए।

3. अगर हम डार्क चॉकलेट खाते हैं तो यह हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर, आयरन, मैग्नेशियम और कॉपर जैसे तत्त्व पाए जाते है.।

Loading image...

4.अगर हम कोकोआ या डार्क चॉकलेट को डेली खाते हैं तो इससे हमारा हृदय स्वस्थ रहता है,क्योंकि इससे हमारी आर्टरीज में होने वाली ब्लड फ्लो को निखारता है।

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 1, 2021

चॉकलेट और काफी में से इससे याददाश्त मजबूत होती है और इससे आपका मूड भी अच्छा रहता है और स्टेट कम होती है जिस कारण से मानसिक में तनाव कम होता है हमें सेहत अच्छी रहती है काफी हमें आपके मुताबिक रेट को 10% बढ़ा देती है जिस कारण आपको फैट लॉस होने में बहुत मदद मिलती है और चॉकलेट खाने से डार्क चॉकलेट में फाइबर आयरन कॉपर जैसे तत्व होते हैं लेकिन कुछ एडिटिव का भी प्रयोग करने के कारण इसका हमें लाभ मिलता है.।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 10, 2021

चॉकलेट और कॉफी दोनों ही हमारे लिए एक आदत सी होती है। क्योंकि लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं और खत्म चॉकलेट से करते हैं। इसलिए दोनों को एक समान रूप से देखा जाता है। कलाम की दोनों का स्वाद खाने में एक जैसा होता है। मेकिंग चॉकलेट को जंक फूड की रूप में देखा जाता है और कॉफी एक आदत है। अगर हम दोनों का उपयोग सीमित मात्रा में करते हां तो वे दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। और अगर हम इनका प्रयोग ज्यादा मात्रा में करते हैं तो यह हमारे लिए हानिकारक भी हैं।Loading image...

और पढ़े- कॉफी पीने के क्या फायदे हैं, दिन में कितनी कॉफी पीना चाहिए ?

1 Comments