कॉफी पीने के क्या फायदे हैं, दिन में कित...

S

| Updated on October 12, 2023 | Health-beauty

कॉफी पीने के क्या फायदे हैं, दिन में कितनी कॉफी पीना चाहिए ?

7 Answers
6,143 views
M

@manojsharma1109 | Posted on March 30, 2019

कॉफी पीना वैसे तो अधिक लोग पसंद नहीं करते , क्योकिं अधिकतर लोगों की पसंद चाय ही होती है | परन्तु इस बात को शायद ही ज्यादा लोग जानते हैं कि प्रतिदिन सभी लोगों को कॉफी जरूर पीना चाहिए | सुबह अगर आप चाय की जगह कॉफी पीएं तो वो ज्यादा फायदेमंद होती है | सुबह की कॉफी प्रोस्टेट कैंसर को मानव शरीर से दूर रहने में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है | कॉफी रोज 1 से 2 जरूर पीना चाहिए |

कॉफी पीने से क्या लाभ होता है :-
- कॉफी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण मानव शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं |
- कॉफी में विटामिन, मिनरल्स पाया जाता है जो आपके आहार में हुई कमी को दूर करता है |
- कॉफी में पाया जाना वाला प्रोटीन पाचन क्रिया को ठीक रखता है |
- कॉफी का नियमति सेवन मानव शरीर से डाइबिटीज़ को भी दूर रखता है |
- कॉफी का सेवन मुँह के कैंसर,आंतों के कैंसर और गले के कैंसर के लिए भी लाभदायक है |
- कॉफी सिर्फ बीमारी ही नहीं बल्कि तनाव को दूर करता है |
- सुबह के समय कॉफी का सेवन आपको दिन भर फ्रेश रखता है और रात को अगर आप कफ पीते हैं तो आपको नींद अच्छी आती है |
- कॉफी का नियमित सेवन आपको पर्किंसंस रोग (शरीर का कम्पन) से भी बचता है |
- जिनको अस्थमा की शिकायत रहती है उन्हें कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि कॉफी में कैफीन और थियोफायलीन पाया जाता है जो कि अस्थमा रोगी की साँस लेने की तकलीफ को दूर करता है |
- सबसे महत्वपूर्ण बात आज के समय में जो इंसान व्यस्तता के कारण अक्सर बातें भूल जाता है, कॉफी का सेवन ऐसे इंसान के लिए बहुत अच्छा है , क्योकि इससे याद करने की क्षमता सही रहती है |
Loading image... (Courtesy : Men's Health )

और पढ़े- क्या ब्लैक कॉफी सेहतमंद है?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 19, 2022

चलिए जानते हैं कि कॉफी पीने के कौन कौन से फायदे होते हैं और हमें दिन में कितनी बार कॉफी पीनी चाहिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। कॉफी पीने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लिवर डिजीज और कैंसर जैसी बीमारी को कम करने का काम करता है। इसके अलावा कॉफी के सेवन करने से हार्ट अटैक जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है। कॉफी पीने से हमें एनर्जी मिलती है हमारा दिमाग बिल्कुल फ्रेश रहता है, आप कॉफी को दिन में कम से कम 3 से 4 बार पी सकते हैं।Loading image...

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on September 20, 2022

चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि काफी पीने से कौन-कौन से फायदे होते हैं और हमें दिन में कितनी बार कॉफी पीनी चाहिए। काफी हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है क्योंकि इसमें कैफीन उपस्थित होता है जो हमारे दिमाग और तंत्रिका प्रणाली को एक्टिविटी बढ़ाने के लिए मददगार होती है। और यह हमारे शरीर के मोटापे को नियंत्रित करने में हमारी मदद करती है इसीलिए हमें रोजाना कॉफी दिन में 2 से 3 बार काफी पीना चाहिए.।Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 10, 2023

दोस्त चलिए आज हम आपको बताते हैं कॉफी पीने के फायदे और काफी दिन में कितनी बार पीना चाहिए।

कॉफी पीने के फायदे:- अगर आप वजन कम करना का प्लान कर रहे हैं तो आप कॉफी पी सकते हैं। कॉफी में कैफीन होता है,जिसमें मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है। साथ ही इसे पैदा होने वाले गर्मी मोटापे को कम करने में मदद करती है।

अगर आपको ऑफिस में काम करते वक्त आपको थकान या बोरियत लग रही है तो आप एक कप कॉफी पीकर अपनी एनर्जी को बढ़ा सकते हैं।कॉफी पीने से तुरंत सतर्कता आ जाती है।आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं।

कई रिसर्च में इस बात का जिक्र किया गया है की कॉपी पीने से तनाव कम हो जाता है।कॉफी पीने से शरीर में अल्फा एमिलेज नामक एंजाइम मैं बढ़ोतरी हो जाती है।कैफीन टेंशन को दूर भगाने में मदद करती है। इसलिए हमें रोजाना कम से कम दिन में तीन से चार बार कॉफी पीना चाहिए।Loading image...

और पढ़े- चॉकलेट और कॉफी में से कौन सी चीज आपके लिए अच्छी है?

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 11, 2023

सच में काफी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है। जो लोग काफी लवर होते हैं वह खुद को कॉफी पीने से नहीं रोक सकते हैं। इसलिए लिए जानते हैं कि हमें एक दिन में काफी का सेवन कितना करना चाहिए ताकि हमें कोई नुकसान ना हो।

दोस्तों यदि आप कॉफी पीने के शौकीन है तो आपको एक दिन में काम से कम तीन से चार बार कॉफी का सेवन करना चाहिए इससे ज्यादा नहीं नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। कॉफी के सेवन से तनाव को काफी हद तक काम किया जा सकता है। कॉफी के सेवन से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।काफी हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है क्योंकि इसमें कैफीन उपस्थित होता है जो हमारे दिमाग और तंत्रिका प्रणाली को एक्टिविटी बढ़ाने के लिए मददगार होती है। इसलिए काफी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on October 11, 2023

दोस्तों बहुत से लोग होते हैं जिन्हें कॉफी बहुत ही पसंद होती है और वह हर रोज अपने दिन की शुरुआत कॉफी के साथ ही करते हैं हम आपको बता दें कि कॉफी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इसलिए कॉफी जरूर पीना चाहिए। सर्दियों में कॉफी पीने का एक अलग ही मजा होता है। रिसर्च में पता चला है कि रोजाना 2 से 3 कप कॉफी पीने से हार्ट संबंधी बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। कॉफी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। क्योंकि कॉफी पीने से शुगर लेवल कंट्रोल रहता है और कॉफी पीने से टाइप टू डायबिटीज का खतरा भी कम होता है। बहुत से लोग तो वजन घटाने के लिए कॉफी का सेवन करते हैं, क्योंकि काफी में कैफीन पाया जाता है जिसके कारण मेटाबॉलिज्म बेहतर रहता है इससे पैदा होने वाली गर्मी मोटापे को कम करने में सहायक होती है। रिसर्च में यह भी पता चला है कि कॉफी पीने से तनाव कुछ हद तक काम हो जाता है।

Loading image...

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 11, 2023

कॉफी पिने के कई सारे फायदे होते है, एक दिन मे आप 3कप काफ़ी पी सकते है इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

•यदि आप एक दिन मे 3कप कॉफी पीते है, तो इससे ब्लड शुगर कम होता है,इसलिए जिन लोगो को डायबीटीज की बीमारी होती है उन्हें कॉफ़ी पिना चाहिए।


•आपका वजन ज्यादा है, व्यायाम कर करके थक चुके है और आपका वजन नहीं घट रहा है, तो ऐसे मे वजन कम करने के लिए आप कॉफी पी सकते है। क्योंकि कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जो हमारे बॉडी की एक्स्ट्रा चर्बी रहती है उसको कम करने मे कैफ़ीन मददगार साबित होता है।

•यदि ऑफिस में काम करते समय आपको थकवाहट महसूस होती है, तो आप 1 कप कॉफी पीकर अपनी एनर्जी को बढ़ा सकते हैं। कॉफी पीने से आपकी बॉडी मे एनर्जी आएगी और आप ताजगी महसूस करेंगे, आपको नीद नहीं आएगी।

Loading image...

2 Comments