लाइएबॉय साबुन इंग्लैंड देश की यूनीलीवर कंपनी है। लाइएबॉय साबुन का उत्पाद इंग्लैंड में 1895 में हुआ था। यह कंपनी भारत में हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड के नाम से व्यापार करती है और इसके लाभ का 67% हिस्सा सीधे इंग्लैंड में जाता है। यूनीलीवर भारत के साथ साथ और भी कई देशों में सामान बेचता है। भारत में अभी भी ऐसे बहुत सारे घर है जहाँ पर लाइव बॉय साबुन का उपयोग किया जाता है खास कर छोटे छोटे गाँव में इस साबुन का उपयोग किया जाता है l
| Updated on December 24, 2025 | others
लाइएबॉय साबुन किस देश की कंपनी है?
@setukushwaha4049 | Posted on April 29, 2022
लाइफबॉय साबुन सबसे पुरानी साबुन है, लाइफबॉय साबुन हर एक कोई लगता है, क्योंकि लाइफबॉय साबुन का इस्तेमाल करने से बॉडी मे कीटाणु नहीं हो पाते है। लाइफबॉय साबुन सब लगाते है, लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की लाइफबॉय साबुन किस देश मे बनती है इसकी कंपनी क्या नाम है। आइये हम आज यहाँ पर बताएंगे की लाइफबॉय साबुन इंग्लैंड की कंपनी यूनिलीवर द्वारा सन 1895 मे निर्माण किया गया था।
आइए जानते हैं कि आखिर लाइफ साबुन किस देश की कंपनी की है। क्योंकि यह बात ऐसे बहुत से लोगों को मालूम नहीं है कि लाइफ बॉय साबुन किस देश की कंपनी की है तो मैं आपको बता दूं कि लाइफ बॉय इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर इसका निर्माण करती है। लाइफ बॉय साबुन सबसे पुरानी साबुन है इसका प्रयोग नहाने के लिए करते हैं क्योंकि इसके प्रयोग से शरीर के सभी कीटाणु मर जाते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। लाइफ ब्वॉय साबुन का उत्पादन इंग्लैंड में सन 1895 मे किया गया था। अभी भी ज्यादातर लाइफ बॉय साबुन का इस्तेमाल किया जाता है।
यह बहुत कम ही लोग को पता होगा कि आखिर लाइफबॉय साबुन किस देश की कंपनी है तो हम आपको आज बता रहे हैं कि लाइफबॉय साबुन इंग्लैंड की कंपनी युनिलीवर कंपनी ने इसका निर्माण की थी इस साबुन का यूज अधिकतर लोग बहुत करते हैं इस साबुन को नहाते समय यूज किया जाता है जिससे कीटाणु मर जाते हैं और देश की सबसे पुरानी साबुन है इसका निर्माण इंग्लैंड की कंपनी 1895 मे की थी। जो आज भी ये साबुन चल रही है.।.jpeg&w=640&q=75)
@anjalipatel3903 | Posted on November 8, 2023
हमारे भारत देश में साबुन कई तरह की पाई जाती है जिनमें से एक है लाइव बॉय साबुन का उपयोग अधिकतर गाँव में किया जाता है और शहर के लोग भी लाइव बॉय साबुन का उपयोग करते हैं पर कम करते हैं। क्योंकि गांवो के लोगों को यह लगता है कि यह सबसे अच्छा साबुन है और सबसे पुराना भी है लेकिन जो लोग इसका उपयोग करते हैं उन्हें यह नहीं पता होता है कि यह किस देश में बनी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की लाइव वॉइस साबुन किस देश में बनी है।लाइएबॉय साबुन इंग्लैंड देश की यूनीलीवर कंपनी है। लाइफबॉय साबुन का उत्पाद इंग्लैंड में 1895 में हुआ था। यह कंपनी भारत में हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड के नाम से व्यापार करती है और इसके लाभ का 67% हिस्सा सीधे इंग्लैंड में जाता है।

@aanyasingh3213 | Posted on November 9, 2023
क्या आप जानते हैं की लाइफ बॉय साबुन किस देश की कंपनी है। बहुत से लोगों को मालूम होगा लेकिन आधे से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए जिन्हें मालूम नहीं है कि लाइफबॉय साबुन किस देश की कंपनी है तो मैं उन लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि लाइफबॉय साबुन इंग्लैंड देश की युनिलीवर कंपनी है। लाइफबॉय साबुन का उत्पादन इंग्लैंड में सबसे पहले सन 1895 में किया गया था। लाइफबॉय साबुन दुनिया की एकमात्र ऐसी साबुन है जिसका इस्तेमाल 100 से भी अधिक देश के लोग कर रहे है। खासकर कि हमारे भारत देश के लोग भारत देश के लोगों को लगता है कि लाइव बॉय साबुन दुनिया की सबसे अच्छी और नंबर 1 साबुन है। लोगों को लगता है कि इस साबुन के इस्तेमाल से कीटाणु अच्छी तरीके से मर जाते हैं। यही वजह है कि भारत देश में इस साबुन का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़े- Asus किस देश की कंपनी है?