Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?


3
0




Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया


वर्तमान समय में अगर हमारे पास अच्छे skills और ideas नहीं होंगे तो आप अच्छी और प्रयाप्त कमाई नहीं कर सकते हो , लेकिन इंटरनेट की वजह से ऐसा करना बहुत ही आसान हो गया है | क्योंकि इंटरनेट पर कई सारे ऐसे applications है जिससे आप घर बैठे काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है | जिसके लिए आपको सिर्फ फोन, होम डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट की जरुरत है इंटरनेट को चलाने के लिए |

Letsdiskuss



यहाँ तक की इंटरनेट इतना कारगर है, जब आप इंटरनेट के माध्यम से कुछ खरीदी करते है या फिर कोई दिलचस्प काम करते है जैसे गेम्स खेलना , या किसी application पर उसके सवालों का जवाब देना ऐसी गतिविधियों में भी आप पैसे कमा सकते हो|

- Ibotta - Ibotta अमेरिका की एक ऐसी कंपनी है जो आपको आसानी से पैसे कमाने का मौक़ा देता है,यह शून्य नकद या क्रेडिट प्रतिबद्धताओं के साथ पर्याप्त नगद पैसे कमाने का एक आसान आसान तरीका है | आप Ibotta app का इस्तेमाल कही होटल बुकिंग्स करने पर या उबेर की बुकिंग्स पर या आप एक चिप्स के पैकेट को खरीदने के लिए भी कर सकते है | Ibotta का इस्तेमाल अपने ग्राहकों को cash back देने में मदद करता है |
- Airbnb - यह application उन लोगो के की मदद करता है जो पूरी दुनिया में घूमना पसंद करता है , Airbnb आपको डॉलर्स में पैसे कमाने में मदद करता है , और हमेशा से यह travellers के लिए बहुत उत्तम app माना जाता है |
- Ebates - Ebate एक दिलचस्प और ऐप है, जहां हम एप्लिकेशन का उपयोग करके खरीदारी करने पर 40% तक नकद प्राप्त कर सकते हैं। Ebates app युवाओ में बहुत प्रचलित है क्योंकि यह नगद में भुगतान करता है और आपको बता दे इस aap पर करीब 2500 दुकानें है |
- Mercari - अगर घर बैठ कर पैसे कमाने की बात की जाए तो, इंटरनेट ने हमे बहुत सारे विकल्प दिए है जिनमे से एक है Mercari | यह एक दिलचस्प और आसान विकल्प है क्योकि यहाँ पर आप किसी भी प्रकार का अपना सामान आसानी से खरीद या बेच सकते है |
आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिसमे आप आसानी सेपैसे कमा सकते है और अपने लिंक्स से जुड़े हुए सभी लोगो से एक समय पर जुड़े रह सकते है |


1
0

Occupation | पोस्ट किया


Gromo Apps -

पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा एप्प्स Gromo apps है,जैसे कि आपको हमने बताया हैं कि Gromo App पर आप दुसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोलवा कर क्रेडिट कार्ड दिलाकर, उसे लोन दिलाकर आप पैसे कमा सकते हैं।

आप किसी एक व्यक्ति का Kotak Mahindra बैंक में अकाउंट खोलवाते है तो आपको Gromo apps की तरफ से310₹ आपके अकाउंट मे आते हैं, और यदि आप Axix Bank जैसे बड़े बैंको में किसी व्यक्ति का अकाउंट खोलवाते है तो आपको Gromo App की तरह से 750 ₹ पैसे मिलते हैं, इस तरह से आप Gromo apps के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज के समय में कौन नहीं चाहता है कि वह भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकें क्योंकि पैसे से ही हमारी जिंदगी बेहतर बन सकती है आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे किस एप के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह ऐप कौन-कौन से हैं।

दोस्तों आप सभी ने बिग कैश एप का नाम तो सुना ही होगा यह एक मुफ्त में डाउनलोड किए जाने वाला ऐप है इस ऐप के द्वारा आपको मुफ्त में ₹20 पेटीएम कैश साइन अप करने पर आपको प्राप्त होगा।

आपने dream11ऐप का नाम तो सुना ही होगा आप इसके द्वारा दूसरे जाना घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');