आजकल के जमाने में एक खूबसूरत त्वचा सभी पाना चाहते हैं पर हर कोई खूबसूरत नहीं होता कोई सावला तो कोई काला तो कोई गोरा रंग का होता है। अब बात आती है फेस वॉश की कि कौन सा फेस वाश लगाकर हम अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं। हमें पोंड्स वाइट ब्यूटी फेस वॉश और हिमालयाLoading image... फेस वॉश का यूज़ करना चाहिए इन फेस वॉश में प्रकृति के कुछ गुण है जिनसे हमारी त्वचा पर निखार आ जाता है
चेहरे को गोरा करने का सबसे अच्छा फेस वाश कौनसा है?
6 Answers
3,390 views
खूबसूरत दिखाना सिर्फ लड़कियों को ही पसंद नहीं है बल्कि लड़कों को भी खूबसूरत दिखना पसंद है लेकिन लड़कियों के पास गोरा होने के लिए बहुत से प्रोडक्ट होते हैं और लड़कों के पास बहुत कम ही प्रोडक्ट होते हैं जैसी फेयर हैंडसम क्रीम या फेयरनेस फेस वॉश। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गोरा होने के लिए आपको कौन सा फेस वाश यूज करना चाहिए।
गार्नियर मेन पावर व्हाइट फेस वॉश यह फेस वाश बहुत ही बढ़िया फेस वॉश होता है यह दो रंगों में मिलता है ब्लैक एंड वाइट जो ब्लैक कलर की क्रीम होती है उसमें चारकोल मिला होता है जो स्किन से डस्ट को निकालकर चेहरे को ब्राइट लुक देता है। इस फेस वॉश में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे स्किन को लाइट और स्मूथ बनाता है इस फेस वाश का यूज़ सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल होता है।Loading image...
1 Comments
आज के जमाने में सभी लोग सुंदर और गोरा दिखना चाहते हैं ! चाहे वह लड़का हो या लड़की इसीलिए हमे अपनी त्वचा को सुंदर और गोरा बनाने के लिए सबसे पहले हिमालय नीम फेस वॉश का यूज करना चाहिए ! क्योंकि, यह एक प्राकृतिक सोर्स होता है !जिसमें हमारे फेस को कोई भी प्रॉब्लम नहीं हो सकती है और हमारा चेहरा गोरा भी हो सकता है! इसमें नीम होने के कारण यह हमारे फेस केेेे सभी पिंपल्स को भी खत्म कर सकता है ! आप चाहे तो एलोवेरा फेस वाश का भी यूज कर सकते हैं यह हमारी त्वचा को मुलायम बनाता है !Loading image...
1 Comments
आज के डेट में देखा जाता है कि हर व्यक्ति को लगता है कि हम सुंदर एवं गोरे दिखे। लेकिन पहले से भगवान की ही देन है कि कोई काला कोई सावला कोई गोरा होता है और लोग अपनी त्वचा एवं फेस को सुंदर बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं इस्तेमाल करते है कि हम सुंदर एवं गोरे दिखे तो आइए हम आज आपको कुछ अच्छे फेसवास प्रोडक्ट के बारे में बता दें जिसके इस्तेमाल करने से लोग गोरे दिखते हैं तो पहले सबसे अच्छा होता है निविया का फेस वॉश हिमालय का फेस वाश डब का फेस वास ये फेसवास है जो लगाने से काफी चेहरे में निखार लेकर आते हैं और फेस गोरा दिखने लगता है.।Loading image...
1 Comments
S
@setukushwaha4049 | Posted on May 30, 2023
चेहरे क़ो गोरा करने के लिए सबसे अच्छा फेसवाश पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉटलेस लाइटनिंग फेस वाश है जो बढ़ती उम्र के साथ धूल, मिट्टी तथा प्रदूषण आदि कारणों से त्वचा का असली रंग छीन लेता है जिसके वजह से चेहरा मुरझा जाता है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉटलेस लाइटनिंग फेस वाश का उपयोग करना चाहिए। इस फेसवाश मे शक्तिशाली प्रो विटामिन-बी3 फॉर्मूला त्वचा की सारी गंदगी साफ करके चेहरे के रंग मे निखार लाने मे काफ़ी मददगार होता है।
Loading image...
1 Comments
M
@meenakushwaha8364 | Posted on July 25, 2023
चेहरे क़ो गोरा करने का सबसे अच्छा फेश वास लोट्स हर्बल्स वाइटग्लो फेसवाश माना जाता है। इस फेशवास मे एलोवेरा जेल, अंगूर के अर्क, शहतूत के अर्क, पौष्टिक खनिज तत्व पाये जाते है।
यह सन टैनिंग और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करके चेहरे की रंगत को निखरता है। साथ ही यह फेस वास धूल और प्रदूषण के कारण होने वाले स्किन डैमेज को भी कम करने मे मदद करता है, अतिरिक्त सीबम को नियंत्रित करके चेहरे को एक्ने मुक्त रखता है क्योंकि इसमें एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटोरी गुणधर्म पाये जाते यह गोरा करने वाला फेश वॉश न केवल चेहरे को साफ करता है, बल्कि चेहरे चिकना और मुलायम भी बनाता है।
Loading image...
1 Comments