Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
बॉलीवुड मे ऐसी कई अश्लील फिल्मे बनी हुयी है जिनको देखने तक मे शर्म आती है। पूरी मूवी मे अश्लीलता से भरी पड़ी हुयी होती है कि परिवार के साथ बैठ कर फ़िल्म नहीं देख सकते है। जैसे -हम हेट स्टोरी 3 मूवी 4दिसम्बर 2015 को यह मूवी रिलीज हुयी है। इस फ़िल्म मे शरमन जोशी, करण सिंह, जरीना खान है। यह मूवी व्यवसायी अमीर आदित्य सिंह शरमन जोशी का किरदार निभा रहे है तथा उनकी पत्नी का रोल सिया निभा रही है। यह फ़िल्म व्यवसाय से सुरु होती है और फिर यौन सबंध पर उतारू हो जाती है, इस फ़िल्म के गाने से लेकर हर पार्ट मे सिर्फ कूट -कूटकर अश्लीलता भरी हुयी है जिसको एक साथ फैमिली वाले साथ बैठ कर नहीं देख सकते है। साथ ही इस मूवी का गलत इंफेक्ट समाज रह रहे लोगो पर पड़ रहा है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में बॉलीवुड मे सबसे ज्यादा फिल्में आपको अश्लील फिल्म देखने को ही मिलेंगे क्योंकि इन फिल्मों में ज्यादा कमाई होती है इसलिए आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि बॉलीवुड की सबसे अश्लील फिल्म कौन सी है। दोस्तों आप सभी ने हेट स्टोरी फिल्म का नाम तो सुना ही होगा और बहुत से लोगों ने इस फिल्म को देखा भी होगा देखने के बाद आप सभी को पता लग ही गया होगा कि यह फिल्म कैसी है इस फिल्म में सबसे ज्यादा नग्नता, अश्लीलता देखने को मिलती है इस वजह से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बंद करवाने का आदेश दे दिया था।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री को कौन नहीं जानता है बॉलीवुड हर वर्ष बहुत सी मूवी को लॉन्च करता है। बॉलीवुड की बहुत सी अश्लील फिल्में भी लांच की है। और अश्लील मूवी लोगों के द्वारा बहुत पसंद भी की गई है क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्म कौन सी है। बॉलीवुड में बहुत सी अश्लील अच्छी मूवी है। बॉलीवुड में जिस्म 2 फिल्म है जो बहुत अश्लील है यह फिल्म सेक्स पर बनी है इसीलिए इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट भी मिला है। जिस्म 2 फिल्म दे बहुत पैसे कमाए हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बॉलीवुड की सबसे अश्लील फ़िल्म द पेंटेड हाउस फिल्म है जो एक एक बूढ़े व्यक्ति और जवान लड़की के बीच के संबंधों पर आधारित फ़िल्म है। इस फ़िल्म मे जवान लड़की और बूढ़े व्यक्ति के बीच अफेयर थे, यह फ़िल्म अश्लीलता से भरी हुयी है, कुछ दिनों बाद इस फ़िल्म क़ो बैन कर दिया गया।
बॉलीवुड की दूसरे नंबर पर अश्लील से भरी फ़िल्म कामसूत्र 3डी है, इस फ़िल्म मे कामुकता ही दिखायी गयी है।
0 टिप्पणी