Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


दुनिया की ऐसी कौन सी खबरें जो सबको जानना चाहिए ?


3
0




Teacher | पोस्ट किया


पूरी दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ घटनाएं घटती रहती है लेकिन हमे हर वक़्त नहीं पता होता की पूरी दुनिया में क्या किस वक़्त चल रहा है, इसलिए आज हमको आपको ऐसी ही कुछ पूरी दुनिया की बड़ी खबरों के बारे में बताएँगे जिसे जानना सबके लिए बहुत जरुरी है |

Letsdiskuss
आइए आपको बताते है दुनिया की ऐसी खबरे जिसे जानना सबके लिए ज़रूरी है -



- हो सकता है आपको देश दुनिया की पूरी खबर हो लेकिन आपको ये नहीं मालुम होगा की लाखो लोगो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला एप WhatsApp 31 दिसंबर 2018 के बाद सभी फ़ोन में नहीं चलेगा क्योंकि WhatsApp ने साल के आखिर में एक लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार अब हर फ़ोन पर आसानी से WhatsApp नहीं चलेगा |


- बांग्लादेश में शेख हसीना की आवामी लीग की जोरदार की जोरदार जीत हुई हालांकि आवामी लीग ने एक तरह से विपक्ष का सामने से हटाते हुए 300 सदस्यीय सदन में 259 सीटें हासिल की है. आपको बता दे की शेख हसीना बांग्लादेश की चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी |

- मेघालय में 15 जान फै हुई है आपको बता दे की, मेघालय की 370 फुट गहरी खदान में 15 मजदूर एक साथ फसे हुए है |




- हम सभी लोग ये जानते है की ठण्ड में गरम चीज़ खानी चाहिए , गर्म पानी पीना चाहिए लेकिन ये नहीं जानते की हमे गर्म तासीर वाली चीज़े खानी चाहिए | जैसे अदरक , शहद , दालचीनी अथवा |


- साथ ही आपको बता दे की 2018 में बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कर बन गयी है और दूसरे स्थान पर रहे srisant|


1
0

Occupation | पोस्ट किया


दुनिया मे ऐसी बहुत सी खबरें है जो सबको जानना चाहिए, जैसे कि दुनिया क्या हो रहा है, जानने के लिए हमें अख़बार पढ़ना चाहिए, टीवी मे न्यूज़ देखना चाहिए कि जैसे कि 2जून 2022 ट्रैन हादसा हुआ है ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन हादसे मे तीन ट्रेनें आपस में भीड़ गयी, इस हादसे की शिकार हुईं ट्रेनों में एक मालगाड़ी, हावड़ा एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस थी, जिसमे से 70 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं, और 350 यात्री घायल हो गए है,यात्री घायलो का उपचार बालासोर जिले के सिटी अस्पताल मे चल रहा है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दुनिया की सारी खबरे एक साथ सभी को मिल पाना मुश्किल है इसलिए लोगों को दुनिया की सारी खबर नहीं मिल पाती आज हम आपको कुछ ऐसी खबरों के बारे में बताएंगे जिन्हे सभी को जानना जरूरी है।

सुनने में आया है कि जो बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं उसके पीछे किसी ना किसी का हाथ है लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस जैसी बीमारी फैलाने के पीछे हमारे देश के लोगों का ही हाथ है मैं यहां पर उनका नाम तो नहीं लेना चाहूंगी लेकिन मैं बता दूंगी अपने ही देश के लोग अपने देश को बर्बाद करना चाहते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');