बच्चों के सबसे फेवरेट कार्टून कौन से है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


बच्चों के सबसे फेवरेट कार्टून कौन से है?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


छोटे बच्चों को अगर कार्टून देखने को मिल जाए तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है, क्योंकि बच्चें अगर बहुत ज्यादा शैतानी करते है या फिर शोर मचाते है तो ऐसे में आप उन्हें टीवी के आगे उनका पसंदीदा कार्टून लगा कर बैठा दो बस फिर क्या है वो एक एक दम से शांत हो जाते है |

Letsdiskuss courtesy-Animation World Network

इसलिए आज हम आपको उन कार्टून्स के बारें में बी जताएंगे जिन्हें छोटे बच्चें देखना सबसे ज्यादा पसंद करते है |


courtesy-Giphy


- मोटू पतलू -
इस कार्टून में दो लोगों की जोड़ी होती है जिसमें से एक पतला और एक मोटा होता इंसान होता है और इस कार्टून की कहानी उन के इर्द गिर्द घूमती है |


- डोरेमोन -
एक तरह से यह हसी मज़ाक का कार्टून है जिसमें आपको अलग अलग तरह के जादुई प्रोडक्ट का कमाल देखने को मिलता है |

courtesy-Giphy


- शिन चैन -
इसमें एक शरारती बच्चे को दिखाया गया है, जो हर वक़्त किसी न किसी खुराफात में लगा रहता है इसलिए बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़े लोगों को भी यह कार्टून पसंद है |


0
0

Occupation | पोस्ट किया


बच्चो को कार्टून देखना बहुत पसंद होता है, आज हम उन कार्टून के बारे मे बताएंगे जो बच्चो के बहुत ही फेवरेट कार्टून होते है -

1.टॉम एंड जेरी:-
टॉम एंड जेरी कार्टून बच्चो को काफ़ी पसंद होता है, इसमें एक चूहा और एक बिल्ली होती है जिसमे दोनों एक -दूसरे को पड़कने के लिए एक -दूसरे के पीछे भागते है,टॉम एंड जेरी कार्टून काफ़ी सालो से पॉपुलर है।

Letsdiskuss


2. छोटा भीम :-
छोटा भीम कार्टून बच्चो का फेवरेट कार्टून है, क्योंकि इंडिया मे छोटा भीम काफ़ी पॉपुलर कार्टून है। छोटा भीम अपनी साहस और बुद्धि का प्रयोग करके जरूरतमंदो की हेल्प करता है,छोटा भीम का दुश्मन कालिया उसे हमेशा हारने कोशिश करता है लेकिन नहीं हरा पाता है। छोटा भीम कार्टून बच्चे देखते है जिससे उनको यह सीख मिलती है कि हमें भी जरूरतमंदो की मदद जरूर करनी चाहिए।


0
0

| पोस्ट किया


यह बात तो सभी को पता है कि आजकल की छोटे बच्चे सबसे अधिक कार्टून देखना पसंद करते हैं तो चलिए जानते हैं कि आजकल के बच्चे कौन से कार्टून सबसे अधिक देखना पसंद करते हैं।

पकड़म पकड़ाई:-

यह एक फेमस फ्लैश कॉमेडी एनीमेटेड सीरीज है यह सीरियल ओगी और कॉकरोच, टॉम एंड जेरी से इंस्पायर है इसे छोटे बच्चे बहुत अधिक देखना पसंद करते हैं।

छोटा भीम:-

छोटा भीम एक पॉपुलर शो में से एक है क्योंकि इस शो से छोटे बच्चे छोटा भीम से अच्छी आदतें सीखता है और इस शो में छोटा भीम बुद्धि और साहस से जरूरतमंदों की सहायता करता है।Letsdiskuss


0
0

');