कौन थे जनरल मानेक शॉ और क्यों इनका वेतन ...

S

| Updated on October 6, 2020 | Education

कौन थे जनरल मानेक शॉ और क्यों इनका वेतन इंदिरा सरकार ने बंद कर दिया था ?

1 Answers
1,181 views
S

@shwetarajput8324 | Posted on October 6, 2020

जनरल मानेक शॉ

जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी उस समय फील्ड मार्शल मानेकशॉ आर्मी चीफ थे, इंदिरा गाँधी ने उन्हें पाकिस्तान पर चढाई करने का आदेश दिया...इसके जवाब में जनरल मानेक शॉ ने कहा सैनिक तैयार हैे, पर उचित समय पर युद्ध करेंगे। लेकिन इंदिरा गाँधी ने तुरंत चढाई करने का आदेश दिया...

परंतु, उचित समय पर ही सेना ने चढ़ाई करके सिर्फ 13 दिनों में पूर्वी पाकिस्तान को बांगलादेश बना दिया...
उचित समय आने पर श्री मानेक शाॅ इंदिरा गाँधी से बोले..."मै आपके राजकाज में दखल नही देता.. वैसे ही आप भी सैन्य कार्यवाही में दखल मत दीजिये"...

इस के पश्चात 1971 के बाद से जनरल माणेक शाॅ जी का वेतन बंद कर दिया गया परंतु, माँ भारती के इस सपूत ने कभी भी अपने वेतन की मांग नही की...25 साल बाद जब वो हॉस्पिटल में थे तब एक दिन श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति पद पर रहते उनसे मिलने गए उस वक्त बातचीत के दौरान ये बात राष्ट्रपति श्री कलाम साहब को पता चली कि जिस व्यक्ति ने अपने देश के लिए 5-5 युद्ध लडे, उस योद्धा को 1971 के बाद से वेतन ही नही दिया गया... तब उन्होंने तत्काल कार्यवाही करके उनकी शेष राशि का भुगतान लगभग 1.3 करोड़ रुपये का चेक उनको भिजवाया... ऐसे वीर योद्धा को भी इस महान गाँधी परिवार ने नही छोड़ा... अत्यन्त ही शर्मनाक बात है।

शत् शत् नमन
जय हिंद जय भारत जय जवान वन्देमातरम

Loading image...

0 Comments