अमित खान और किरण राव की तलाक ने सबको चौका दिया। आखिर शादी के 15 साल बाद अमीर खान क्यों किरण राव को तलाक दे रहे है?? साल 1987 में अमीर खान ने रीना दत्ता से शादी की, फिर 2002 में उनका तलाक हो गया। साल 2015 में अमीर ने किरण राव से शादी की, और शादी के 15 साल बाद हाल ही में उनका तलाक हुआ। इत्तेफाक से अमीर की दो पत्नियां हिंदू है, और अमीर मुस्लिम। जिस वजह से लोग इसे इस्लाम धर्म से भी जोड़ रहे है कि, इस्लाम में तलाक एक छोटी बात है।
इसलाम में शादी को पवित्र बंधन नहीं माना जाता। ऊपर से इसलाम में मर्दों को चार शादियां करने की छूट है। और इसलिए, अमीर ने किरण को तलाक दे दिया। ये भी सुनने में आरहा है, अमीर तीसरी शाही करने जा रहे है। वैसे ये सच भी है, इसलाम में शाही एक मजाक ही है। जब चाहे शादी करो, जब चाहे छोड़ दो।
वैसे इसका और एक पहलू ये भी है, इन celebrities के लिए रिश्ता इतना मायने नहीं रखता। शादी और फिर तलाक इनका फैशन बन गया। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर बिपासा बासु से शादी करने से पहले और दो शादियां की थी, फिर दोनों को ही तलाक दे दिया। दिग्गिजय अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ के हेमा मालिनी से शादी की। अमिताभ बच्चन भी जया बच्चन को छोड़ के रेखा से शादी करना चाहते थे, हालांकि, जया बच्चन ने अपने घर को टूटने से बचा लिया। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दे कर रानी मुखर्जी से शादी रचाई। शिल्पा शेट्टी भी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी है।
और भी बहुत सारे उदाहरण है। और ये सेलिब्रिटी औरतें भी कुछ कम नहीं होते। अगर तलाक हो गया, तो किरण अमीर के साथ हर प्रोजेक्ट में साथ काम क्यों करेगी?? मुझे तो लगता है, दोनों को ही अब दोनों में कोई interest नहीं रहा, और एक न्यू जिंदगी की तलाश में है।
