Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Trishna Dhanda

Blogger | पोस्ट किया |


क्यों टूटा आमिर खान (Aamir Khan) का किरण राव (Kiran Rao) संग रिश्ता?


31
0




Student | पोस्ट किया


क्यों टूट गया आमिर और किरण का रिश्ता।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अपने आपको मिस्टर परफेक्ट मानने वाले आमिर खान आज दूसरी दफा अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। वैसे तलाक का यह फैसला आमिर खान और उनकी बीवी किरण राव का फैसला है। परंतु एक सवाल जो उठ रहा है वह यह है कि आखिर आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देकर उसके बाद किरण राव से शादी करके 15 साल अपनी शादी का रिश्ता निभा कर उनसे तलाक क्यों ले रहे है?

Letsdiskuss

और सुनने में यह भी आ रहा है कि आमिर खान इसके बाद अपनी तीसरी शादी करेंगे।
आमिर खान के दो बार शादी करके फिर अपनी पत्नियों को तलाक देना कहीं ना कहीं आम जनता को रास नहीं आ रहा है। और लोग इसे अलग- अलग चीजो से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि आमिर खान इस्लाम धर्म से संबंधित है और इस्लाम धर्म में कई बार शादी करके तलाक लेना कोई बड़ी बात नहीं है और आमिर भी यही कर रहे हैं। पर वो अपनी निजी जिंदगी की वजह से हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा यह बहुत गलत किया जा रहा है। और इस प्रकार वो शादी करके तलाक देकर शादी जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बना रहे हैं।
अपनी फिल्मों के माध्यम से आमिर खान महिला सुरक्षा महिला शिक्षा जैसी बड़ी बड़ी बातें करते हैं।" सत्यमेव जयते" शो के माध्यम से समाज में जागरूकता, महिलाओ के सम्मान व महिलाओं की दयनीय स्थिति को समाज के सामने लाने वाले आमिर खान अपनी निजी जीवन में अपनी पत्नी को तलाक देकर अपनी बताई महिला सम्मान की बातों को ही गलत साबित कर रहे हैं। साल 1987 मे आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की पर 2002 मे इनका तलाक हो गया।

फिल्म लगान के दौरान आमिर खान और किरण राव की मुलाकात हुई। उसके बाद इनमें आपस में प्यार हो गया। और इन्होने साल 2005 में शादी कर ली। और अब यह खबर सामने आ रही है कि आमिर खान और किरण राव अपनी शादी के बंधन को तोड़ रहे हैं।
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने आज सयुक्त रूप से एक बयान दिया है की वो अब अपने शादी के रिश्ते को ख़त्म कर रहे है।
उन्होंने अपने परिवार साथियों दोस्तों का धन्यवाद प्रकट किया। और उन्होंने बताया कि अपने बेटे आजाद की परवरिश वो मिलकर करेंगे। और फिल्मों में भी काम करते नजर आएंगे। हम अपनी शादी से ख़ुश थे पर हम अब अलग रहना चाहते है। अगर इन्होने सब काम साथ ही करना है तो ये तलाक ले ही क्यों रहें है ? क्या ये शादी विवाह जैसे पवित्र रिश्ते का मज़ाक बना रहे है?





328
0

Student | पोस्ट किया


  1. आमिर खान और किरण राव का रिश्ता आखिर क्यों टूट गया इस बात पर आपने भी बीते कुछ दिनों से गौर किया ही होगा। बॉलीवुड के सितारों की यदि बात की जाए तो बहुत से ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने दो शादियां की हो और आमिर खान भी उन्हीं में से एक है। इस बारे में आमिर खान व उनकी पत्नी का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी रही शादीशुदा जिंदगी का यह सफर उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। परंतु अब हम अलग होना चाहते हैं लेकिन वो फिल्मों में अभी भी एक साथ काम करते नज़र आयेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों दोस्तों का धन्यवाद प्रकट किया।Letsdiskuss


0
0

Self Employed | पोस्ट किया


अमित खान और किरण राव की तलाक ने सबको चौका दिया। आखिर शादी के 15 साल बाद अमीर खान क्यों किरण राव को तलाक दे रहे है?? साल 1987 में अमीर खान ने रीना दत्ता से शादी की, फिर 2002 में उनका तलाक हो गया। साल 2015 में अमीर ने किरण राव से शादी की, और शादी के 15 साल बाद हाल ही में उनका तलाक हुआ। इत्तेफाक से अमीर की दो पत्नियां हिंदू है, और अमीर मुस्लिम। जिस वजह से लोग इसे इस्लाम धर्म से भी जोड़ रहे है कि, इस्लाम में तलाक एक छोटी बात है।

इसलाम में शादी को पवित्र बंधन नहीं माना जाता। ऊपर से इसलाम में मर्दों को चार शादियां करने की छूट है। और इसलिए, अमीर ने किरण को तलाक दे दिया। ये भी सुनने में आरहा है, अमीर तीसरी शाही करने जा रहे है। वैसे ये सच भी है, इसलाम में शाही एक मजाक ही है। जब चाहे शादी करो, जब चाहे छोड़ दो।

वैसे इसका और एक पहलू ये भी है, इन celebrities के लिए रिश्ता इतना मायने नहीं रखता। शादी और फिर तलाक इनका फैशन बन गया। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर बिपासा बासु से शादी करने से पहले और दो शादियां की थी, फिर दोनों को ही तलाक दे दिया। दिग्गिजय अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ के हेमा मालिनी से शादी की। अमिताभ बच्चन भी जया बच्चन को छोड़ के रेखा से शादी करना चाहते थे, हालांकि, जया बच्चन ने अपने घर को टूटने से बचा लिया। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दे कर रानी मुखर्जी से शादी रचाई। शिल्पा शेट्टी भी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी है।

और भी बहुत सारे उदाहरण है। और ये सेलिब्रिटी औरतें भी कुछ कम नहीं होते। अगर तलाक हो गया, तो किरण अमीर के साथ हर प्रोजेक्ट में साथ काम क्यों करेगी?? मुझे तो लगता है, दोनों को ही अब दोनों में कोई interest नहीं रहा, और एक न्यू जिंदगी की तलाश में है।

Letsdiskuss


0
0

');