Entertainment / Lifestyle

क्यों पतियों को दूसरे की बीवी ज्यादा अच्...

image

| Updated on November 16, 2022 | entertainment

क्यों पतियों को दूसरे की बीवी ज्यादा अच्छी लगती है?

3 Answers
548 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 14, 2022

कुछ पति ऐसे होते है कि उन्हें दूसरों की बीवी ज्यादा अच्छी लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह दूसरी की बीवी को देखते है वह उन्हें थोड़ा सा मुस्कुरा कर भाव दें दी तो वह सोच लेते है कि ये तो मेरी बीवी से भी अच्छी है। लेकिन हकीकत तो यह है कि किसी के साथ रोज रहने लग जाए तो उनसे भी जल्दी बोर हो जाए, क्योकि पुरुष एक ही चीज से बोर हो जाते है इसलिए वह अपनी लाइफ को एन्जॉय करने के लिए दूसरों की बीवी को देखते है, उनसे बात करने की कोशिश करते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 15, 2022

क्या आप जानते हैं कि पतियों को दूसरों की बीवियां क्यों अच्छी लगती है चलिए हम आपको बताते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि जब आपके घर पर किसी की बीबी आती है तो वह आपको देख कर मुस्कुरा देती है और इसी मुस्कान की वजह से आपको लगने लगता है कि यह तो बहुत अच्छी है इसका स्वभाव बहुत ही अच्छा होगा। और आपको लगने लगता है कि काश मेरी शादी किसके साथ हुई होती तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपकी सोच बिल्कुल गलत है। यदि आप उनके साथ 2 दिन रह कर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि दूसरों की बीवियां कैसी होती है।Loading image...

और पढ़े- बीवी को कैसे खुश रखें?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 16, 2022

दोस्तों लोगों को अपनी पत्नी से ज्यादा दूसरे की पत्नी अच्छी लगती है इसका क्या कारण है यदि आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। उन्हें ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि वह जब किसी दूसरे की बीवी से मिलते हैं तो वे उनसे हंसकर मुस्कुरा कर और अच्छे से बात करती है। इसीलिए उनको लगता है कि उनके बीवी से अच्छी दूसरे की बीवी होती है। लेकिन जो उनके साथ रहता है वही जानता है कि कौन अच्छा है। ऑफिस में रहने के बाद आदमी को लगता है की उसकी बीबी उसे अच्छे से बात करें लेकिन कभी कभी ऐसा घर में नहीं होता है इसीलिए आदमी को लगता है की दूसरे की बीबी अच्छी है।

Loading image...

0 Comments
क्यों पतियों को दूसरे की बीवी ज्यादा अच्छी लगती है?