| Updated on January 18, 2022 | Health-beauty
छोटे बच्चों के दाँत क्यों ख़राब हो जाते है?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on July 9, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on January 15, 2022
आज कल के बच्चे बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते है। जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, मैगी, चाउमीन, डोसा तथा चॉकलेट, टॉफी, कुरकुरे, चिप्स ज्यादा खाते है जिस वजह से बच्चो के दाँत खराब होते ही है और साथ मे बच्चो का पेट दर्द होने लगता है। 5 से 7 साल के बच्चे होते है चॉकलेट खाकर रात को बिना ब्रेश किये सो जाते है जिस वजह से दाँत मे कीड़े लग जाते है और दाँत खराब हो जाते है।Loading image...
आजकल छोटे बच्चों के दांत बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि बच्चे ज्यादातर चॉकलेट बिस्किट्स पिज़्ज़ा बर्गर चीजों का अधिक सेवन करते हैं जिसकी वजह से बच्चों के दांत खराब हो जाते हैं और एक कारण यह भी है कि जो बच्चे ठीक तरह से ब्रश नहीं करते हैं उनके दांतों में पीलापन आ जाता है और कीड़े लग जाते हैं जिसकी वजह से बच्चों के दांत काले हो जाते हैं और आगे चलकर यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती है अगर आप अपने बच्चों के दांतो को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो उनके खानपान में सुधार करना होगा।Loading image...
* अक्सर छोटे बच्चेचॉकलेट, फास्टफूड, चिप्स और कोल्डड्रिंक्स का सेवन करते हैं जिसके कारण उनके दांत खराब हो जाते हैं ! अक्सर छोटे बच्चे रात में ब्रश नहीं करते हैं जिसके कारण रात भर के कीटाणु उनके मुंह में जम जाते है और उनके दात खराब हो जाते है . इसीलिए अपने बच्चों के दांत को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें दोनों टाइम अच्छे से ब्रश करवाना चाहिए !Loading image...