अक्सर देखा जाता है घर में कभी बड़ों तो कभी बच्चों को अचानक दाँत में दर्द ह जाता है और फिर आचनक ऐसे ख्याल आने लगते है ना जाने अब क्या करें हम | ऐसे में दाँतों से जुड़ें कुछ घरेलू है जो सबको जाने चाहिए |
लौंग का तेल
अचनाक दाँत में दर्द होने पर इस विधि का प्रयोग करें |
सामग्री :-
एक-दो बूंद लौंग का तेल
क्या करें?
- जिस दांत में दर्द है, उस पर लौंग का तेल लगाएं।
- कोशिश करें कि तेल आप अंदर न निगलें, केवल इसे दांतों पर लगा रहने दें।
अदरक
दाँतों के लिए अदरक भी बहुत अच्छी मानी जाती है, इसलिए ऐसे में आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते है |
सामग्री : -
सूखी अदरक का एक छोटा टुकड़ा
एक चम्मच लाल मिर्च
पानी
रूई
इस्तेमाल कैसे करें -
- सबसे पहले आप अदरक को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
- उसके बाद इस पाउडर में लाल मिर्च और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को रूई की मदद से अपने दांतों पर लगाएं। यह सभी तरीकें दाँतों के लिए बहुत कारगर और उपयोगी मानें जातें है |