Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rama Anuj

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया |


क्यों आज के समय में आईफोन एक स्टेटस सिंबल बन कर रह गया है ?


6
0




Content Writer | पोस्ट किया


आज कल के समय में मोबाइल फ़ोन सिर्फ संपर्क का साधन ही नहीं बल्कि स्टाइल का साधन भी बन गया है । आज कल लोग मोबाइल फ़ोन में भी एक दूसरे की बराबरी करना कहते हैं क्योकिं उन्हें ऐसा लगता है कि अच्छा मोबाइल नहीं होगा तो लोग मजाक उड़ाएंगे । क्योकि संपर्क का साधन तो सिंपल फ़ोन भी हैं जिसको लोग आज कल डब्बा फ़ोन कहते हैं ।

चलिए ये तो हुई लोगों के मोबाइल रखने की बात अब आते हैं आपके सवाल पर , आपके अनुसार आज के समय में iPhone एक स्टेटस सिम्बल बन कर रह गया है , तो इसके लिए हाँ कहना पूरी तरह सही नहीं है पर न कहना भी सही नहीं । क्योकिं जहां iPhone का नाम आता है तो औरों की तो बात दूसरी अपने ही कहने लगते हैं "वाह बड़े लोग" न जाने क्यों ऐसा होता है ।

Letsdiskuss (Courtesy : imore )

माना कि iPhone एक ब्रांड है, और सभी को ऐसा लगता है कि यह सिर्फ लोग स्टाइल के लिए लेते हैं , पर लोग इस बात को नहीं सोचते कि iPhone स्टाइल के लिए ही नहीं बल्कि पसंद के लिए भी लिया जा सकता है, और iPhone में कोई स्टाइल नहीं है बहुत ही simple का फ़ोन है दिखने में भी और इसके feature भी वहीं दूसरी तरफ अगर आप android फ़ोन को देखें तो उन सभी फ़ोन में एक से एक स्टाइल और फीचर वाले फ़ोन आते हैं तो वो फ़ोन स्टेटस सिंबल क्यों नहीं कहलाता । इसलिए क्योकिं लोगों ने अपने दिमाग में इस बात को बैठा लिए है कि जहाँ iPhone वहां सिर्फ स्टाइल बस ।
iPhone कोई स्टेटस सिबंल नहीं है , हर किसी की अपनी पसंद होती है जिसके अनुसार वह फ़ोन खरीदता है , कुछ लोग android में खुश है तो किसी को iPhone पसंद है, यह सब पसंद पर निर्भर करता है ।
(Courtesy : harveynorman )


4
0

');