Content Writer | पोस्ट किया
आज कल के समय में मोबाइल फ़ोन सिर्फ संपर्क का साधन ही नहीं बल्कि स्टाइल का साधन भी बन गया है । आज कल लोग मोबाइल फ़ोन में भी एक दूसरे की बराबरी करना कहते हैं क्योकिं उन्हें ऐसा लगता है कि अच्छा मोबाइल नहीं होगा तो लोग मजाक उड़ाएंगे । क्योकि संपर्क का साधन तो सिंपल फ़ोन भी हैं जिसको लोग आज कल डब्बा फ़ोन कहते हैं ।
चलिए ये तो हुई लोगों के मोबाइल रखने की बात अब आते हैं आपके सवाल पर , आपके अनुसार आज के समय में iPhone एक स्टेटस सिम्बल बन कर रह गया है , तो इसके लिए हाँ कहना पूरी तरह सही नहीं है पर न कहना भी सही नहीं । क्योकिं जहां iPhone का नाम आता है तो औरों की तो बात दूसरी अपने ही कहने लगते हैं "वाह बड़े लोग" न जाने क्यों ऐसा होता है ।
(Courtesy : imore )
0 टिप्पणी