| पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी आईफोन से भली भांति परिचित ही है आईफोन एक एप्पल कंपनी है आईफोन में कई फीचर्स होते हैं जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं बहुत लोगों का सपना होता है कि उनके पास खुद का आईफोन हो तो हम आपको बता दें कि जो लोग बहुत समय से आईफोन 15 लेना चाहते हैं वे अब ले सकते हैं भारत में 12 सितंबर को आईफोन-15 लॉन्च हो चुका है।
भारत में आईफोन-15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रूपये है इस आईफोन में 256 जीबी, 512 जीबी और 1 TB कैपेसिटी स्टोरेज है आईफोन में नए-नए फीचर्स आ गए हैं इसमें फोटो बहुत ही क्लियर आती है इसीलिए लोग वीडियो और फोटो क्लिक करने के लिए आईफोन को परचेस करते हैं। ज्यादातर आईफोन बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज उसे करते हैं क्योंकि आईफोन की कीमत बहुत ज्यादा है इस आईफोन को आम लोग नहीं खरीद सकते हैं।
और पढ़े- क्यों आज के समय में आईफोन एक स्टेटस सिंबल बन कर रह गया है ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी जैसे बड़े -बड़े लोग आईफ़ोन -15 कंपनी मोबाइल चला रहे है क्योंकि उनके पास पैसे भी है और उनके शहर मे आईफ़ोन -15 कंपनी के मोबाइल उपलब्ध भी है। लेकिन भारत मे अभी तक आईफ़ोन -15 नहीं आया है इसलिए लोग आईफ़ोन 15 चलाने के बहुत ही शौकीन है जिसके पास पैसा है वह आईफ़ोन -15 खरीदने के लिए मोबाइल के इंतजार मे है कि कब भारत मे आईफ़ोन -15लॉन्च किया जाएगा।
अब चलिए इंतजार की घड़ी खत्म हुयी भारत मे भी आईफ़ोन -15 मोबाइल बहुत ही जल्दी लॉन्च होने वाला है। भारत मे आईफ़ोन -15 22सितंबर 2023 को लॉन्च कर रही है और आईफ़ोन -15 मोबाइल की शुरुवाती क़ीमत 1,59,900 यानि लगभग 2 लाख रूपये का आईफ़ोन आएगा।
एप्पल कंपनी ने अभी तक आईफोन 15 के इवेंट मे 4 आईफ़ोन लॉन्च किये है जिसमे से आईफ़ोन 15, आईफ़ोन15प्लस, आईफ़ोन 15 प्रो पर आईफ़ोन 15 प्रो मैक्स है।
0 टिप्पणी