Others

कपिल शर्मा शो से क्यों परेशान हैं मुकेश ...

R

| Updated on December 14, 2021 | others

कपिल शर्मा शो से क्यों परेशान हैं मुकेश खन्ना?

3 Answers
442 views
S

@sumansingh9146 | Posted on December 8, 2021

देश भर मे हर एक घरों मे लेडीज, बच्चे, बुजुर्गो मनोरंजन के लिए घरों पर फ्री टाइम मे कपिल शर्मा का शो जरूर देखते है क्योंकि कपिल शर्मा के सारे शो बहुत ही कम्मेंडियन होते है। उनका शो देखने के बाद हर एक दर्शक के चेहरे मे सिर्फ मुस्कुराहट ही होती है, उदास व्यक्ति भी कपिल शर्मा का शो देखने के बाद हंस -हंस कर लोट -पोठ हो जाते है, ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रह जाता है। कपिल शर्मा का शो पुरे भारत मे बहुत ही पॉपुलर हो गया है बच्चा -बच्चा कपिल शर्मा का शो देखने के लिए घड़ी की सुईयाँ देखता रहता है कि कब समय होगा कि कपिल शर्मा शो देखने मिले जैसे ही टीवी मे उनका शो आना शुरू हो जाता है सब लोग सारा काम छोड़ कर टीवी के सामने कपिल शर्मा के शो देखने लिए बैठ जाते है।


कपिल शर्मा के शो से बहुत अधिक परेशान हो चुके है,मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा के कम्मेंड़ी शो बिल्कुल पसंद नहीं है। क्योंकि कपिल शर्मा के शो मुकेश खन्ना को वाहियात लगते है, वही पिछले सप्ताह कपिल शर्मा की नया एपिसोड द कपिल शर्मा मे महाभारत की न्यू कॉस्ट आयी है, जिसमे कपिल और उनके अन्य किरदार निभाने वाले उनके साथी मज़ाक मस्ती करते हुए दिखाई दिये है। वही मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के इस शो मे ना आने की वजह भी बताते हुए उ्होंने इंस्ट्राग्राम मे एक पोस्ट भी पब्लिक किया है जिसमे उन्होंने कपिल शर्मा के शो को लेकर वाहियात बाते शेयर की है उन्होंने कहा है कि मै मुकेश खन्ना हर शो मे जाता हूँ लेकिन मै कपिल शर्मा की इस वाहियात शो मे नहीं गया।

मुकेश खन्ना ने कहा कि कपिल शर्मा शो इतने घटिया है कि जितने भी चीफ बाते कॉमेडी तौर होती है वाह मुझे बहुत ही घटिया लगती है साथ ही लेडीजो के कपड़े जेन्स पहनकर कॉमेडी करते है इन सब की घटिया हरकत को देख कर लोग बीच शो मे बैठकर हहहहहह हँसते है और तो और कपिल शर्मा के शो को शयाबासी देते है,जो मुझे पसंद नहीं है किसी भी इंसान को सेंटर में यानि स्टेज की कुर्सी मे बैठा दिया जाता है, उनका काम यह होता है कि उनको हँसी ना भी आये तो उनको हंसना पड़ता है।


क्योंकि उनको हसने के ही पैसे दिये जाते है पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे अब अर्चना बहन बैठती है सिर्फ हाहाआआ करने पर पैसे मिलते है।मुकेश खन्ना इंस्टाग्राम की पोस्ट कपिल की कॉमेडी शो को पेस करते हुए उन्होंने लिखा है कि कपिल शर्मा महाभारत वाले शो मे जिसमें कपिल शर्मा अरुण गोविल से पूछते है कि क्यों आप स्वविंग पुल नाहा रहे हो, तभी भीड़ मे से किसी ने चिल्लाते हुए बोला कि देखो भाइयो राम जी vip कम्पनी की अंडरवियार पहनते है इन सब बहियात बातो को देखते हुए मुकेश खन्ना परेशान हो गये जिस वजह से कपिल शर्मा शो जाने के लिए उन्होंने मना कर दिया।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 10, 2021

आज हर एक घर में कपिल शर्मा शो को देखा जाता है! इससे सभी लोगों का मनोरंजन होता है! क्योंकि इसमें लोगों को हंसाने के लिए अनेक प्रकार के कॉमेडियन सीन किए जाते है। जब भी कोई व्यक्ति उनका शो देखता है तो वह हंसता ही रहता है,उदास व्यक्ति भी शो को देखने से हंसने लगता है! यह शौ पूरे भारत में फेमस हो चुका है!लेकिन मुकेश खन्ना इस शो को नहीं पसंद करते उनका मानना है कि इस शो में वाहियात बातें की जाती हैं! जो उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वह इस शो से नाखुश हैं!Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 14, 2021

बॉलीवुड की एक अभिनेता है जो द कपिल शर्मा शो को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। उनका नाम मुकेश खन्ना है। इनका कहना है कि इस शो में अश्लीलता की हदें पार की जाती है। इसलिए उन्हें यह तो बिल्कुल भी पसंद नहीं है। एक शो के दौरान कपिल शर्मा ने महाभारत के सभी कास्ट को आमंत्रित किया था लेकिन मुकेश खन्ना उस शो में नहीं गए थे। क्योंकि उन्हें यह शो बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

द कपिल शर्मा शो को छोटे से बड़े लेकर सभी एक्टर इसे देखना बहुत पसंद करते हैं। हर घरों की टीवी पर चाहे भेज छोटे हो या बड़े बच्चे बुजुर्ग हो या जवान सभी इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं।Loading image...

1 Comments