आप सभी लोग किशमिश खाते है तो ज़ब मन किया किशमिश कों पैकेट से निकाल कर बिना धोये खा लेते है, लेकिन यह किसी कों नहीं पता रहता है कि बिना धोये किशमिश खाने से हमारी जान कों खतरा भी हो सकता है। क्योकि किशमिश मे जीवाणु नाशक दवा का छिड़काव होता है जिसके कारण किशमिश पैकेट के अंदर बंद रहती है लेकिन फिर भी नहीं खराब होती है। इसलिए हमें किशमिश कों खाने से पहले हमेशा धोकर ही खाना चाहिए, यदि हम बिना धोये किशमिश खा लेते है तो हमारी सेहत भी खराब हो सकती है।Loading image...
किशमिश को हमेशा धोकर क्यों खाना चाहिए?
यह बात तो आप सभी को मालूम है कि किशमिश खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि किशमिश का सेवन हम बिना उसे धोए करते हैं तो यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि जब किसमिस को पैकेट में पैक किया जाता है तो जीवाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाता है जो हमारे लिए बहुत ही खतरनाक है इसलिए जब भी आप किशमिश का सेवन करें तो पहले उसे साफ पानी से धो लें इसके बाद ही इसका सेवन करें।Loading image...
हमें हमेशा किसमिस को धोकर खाना चाहिए। क्योंकि, इसमें गंदगी और कीटाणु भी हो सकते हैं।किसमिस को सुखाने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया की जाती है। जिसमें कई प्रकार के कीटनाशक जीवाणु होते होंगे और उनके पैकेट भी कई महीनों से बंद होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसीलिए जब भी हम इसका उपयोग अपने खाने के लिए करें तो उसको अच्छे पानी से धोकर करें।Loading image...