Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
हाँ जी बिल्कुल डेंगू मलेरिया होने पर घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है -
1.डेंगू मलेरिया होने पर हमें पपीते के पत्तों को पीसकर उसका जूस पीने से डेंगू से बचाव किया जा सकता है। तथा पके पपीते यानि फल का सेवन करना चाहिए।
2. डेंगू मलेरिया से खुद का बचाव करने लिए हमें शहद और तुलसी का काढ़ा बना कर पीने से डेंगू मलेरिया से बच सकते है।
3.रात को सोते समय अपने बिस्तर के चारो ओर मच्छर दानी लगाकर सोये ताकि डेंगू होने की संभवना ना रहे।
4.डेंगू होने पर खून की कमी हो जाती है तो ऐसे मे अनार का जूस पिये।
और पढ़े- मलेरिया (Malaria ke lakshan or gharelu upay) के लक्षण और इलाज क्या है
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
अक्सर हमें डेगू हो जाने के कारण हम काफी परेशान हो जाते हैं ऐसे में हमें कुछ घरेलू उपाय को करना चाहिए!जैसे -(1) नीम- अगर किसी बच्चे को डेंगू मलेरिया हो जाए तो नीम का जूस पिलाना चाहिए, क्योंकि नीम से हमारे स्किन रैशेज काफी कम हो सकते हैं!
(2) पपीता- डेंगू हो जाने में पपीते की पत्तियों का रस हमारे लिए काफी लाभदायक होती हैं! क्योंकि इसमें ब्लड प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में हेल्प करता है!
(3) हल्दी - अगर किसी को डेंगू हो जाए तो उसे हल्दी वाला दूध पिलाना चाहिए,क्योंकि इसमें मेटाबेल्जियम को बढ़ाने की शक्ति होती है!
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमें डेंगू का खतरा बरसात के मौसम में होता है! क्योंकि बरसात के मौसम में काफी मच्छर उत्पन्न होते हैं! और हमें काट लेते हैं! जिसके कारण हमें डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं! इसको ठीक करने के लिए घरेलू उपाय निम्नलिखित है!
नीम- नीम की पत्ती को चुराकर और उसका पानी निकल कर बच्चे को पिलान चाहिए, जिससे की डेंगू जैसी बीमारियों से बचेंगे!
पपीता- पपीते को पीसकर उसका रस निकाल कर हमें पीना चाहिए, जिससे कि डेंगू नहीं होगा!और डेंगू जैसी बीमारियों से राहत मिलेगी!
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
हाँ, डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियो का घरेलू उपचार किया जा सकता हैं । डॉक्टरो का कहना है की विटामिन सी का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे बिमारी से लड़ने मे मदद मिलती हैं । हल्दी एक एंटी बायोटिक औषधि है। इसका सेवन करने से हम डेंगू से बच सकते है। तुलसी को उबाल कर शहद के साथ पीने से भी डेंगू से बचा जा सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर हमारे आसपास गंदगी वाली जगह पर डेंगू मच्छर पनपने लगती हैं डेंगू मच्छर की वजह से हमें कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं आता हम डेंगू से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय द्वारा अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
सोते वक्त अपने पलंग के चारों तरफ मच्छरदानी को लगा कर सोना चाहिए ऐसा करने से हम डेंगू के काटने से बच सकते हैं।
डेंगू हो जाने पर हम पपीते के पत्ते का रस पीकर डेंगू से बच सकते हैं ।
हम चुकंदर के जूस को रोजाना तीन से चार चम्मच पीकर अपने शरीर को डेंगू होने से बचा सकते हैं।
तुलसी के पत्ते को उबालकर शहद के साथ पीने से डेंगू से बचा जा सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हां डेंगू मलेरिया को घरेलू उपचार से भी ठीक किया जा सकता है यदि आप इसका उपचार सही तरीके से करते हैं तो।
डेंगू मलेरिया के लिए कुछ घरेलू उपचार:-गिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल कई रोगों के इलाज के लिए एक औषधि के रूप में किया जाता है। यह डेंगू बुखार के लिए भी एक बढ़िया औषधि है, आप एक कप उबले हुए पानी में गिलोय के रस की कुछ ड्रॉप डालकर इसे दिन में दो बार पी सकते हैं।
इसके अलावा आप तुलसी के पत्ते का सेवन करके भी डेंगू मलेरिया का इलाज कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक गिलास पानी लेना है और उसमें तुलसी के पत्ते को तोड़कर उबाल लेना है और उबले हुए पानी का सेवन करने से कुछ ही दिनों में डेंगू मलेरिया ठीक हो जाता है। इस प्रकार आप इसका सेवन हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
डेंगू मलेरिया को घरेलू उपचार ठीक किया तो जा सकता है, लेकिन मरीज के हालात पर निर्भर करता है। यदि मरीज डेंगू मलेरिया शुरुवात हुयी है तो घरेलू उपचार ठीक किया जा सकता है, जैसे कि मरीज को डेंगू मलेरिया पहला दिन है तो उसको उबला पानी पिंने दे। फिर मरीज को दालचीनी का काढ़ा बनाकर दिन मे 3-4बार देना चाहिए जिससे डेंगू मलेरिया बुखार होगा कम होगा।
इसके अलावा घरेलु उपचार मे डेंगू मलेरिया के मरीज के लिए तुलसी के पत्ते काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकते है। इसके लिए सबसे पहले एक गिलास पानी मे तुलसी के पत्ते डालकर उबाल कर तुलसी वाला पानी मे एक चम्मच शहद मिलाकर मरीज को पिलाने से डेंगू मलेरिया ठीक हो जाएगी, लेकिन 1-2 सप्ताह तक लगातार तुलसी वाला पानी मरीज को पिलाने से डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारी ठीक हो पाएगी।
0 टिप्पणी