किंग कोबरा बहुत ही जहरीला सांप होता है, किंग कोबरा की लम्बाई लगभग 10 से 13फिट तक की होती है। किंग कोबरा भारत और एशिया मे ज्यादा पाये जाते है, किंग कोबरा का जीवनकाल लगभग 20 से 35वर्ष तक का होता है। मादा किंग कोबरा एक बार मे लगभग 10से 30अंडो को जन्म देता है,किंग कोबरा के बच्चों का रंग सात दिन तक सफ़ेद रहता है और फिर 8वें दिन से कोबरा के बच्चों का रंग सफ़ेद से हल्का -हल्का काला होने लगता है और 15वें दिन तक कोबरा के बच्चो के शरीर मे भी उतना ही विष पैदा हो जाता है।
Loading image...