नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी के 1 दिन के खाने का खर्च कितना है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Lina Carner

Founder Digitalu | पोस्ट किया |


नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी के 1 दिन के खाने का खर्च कितना है


4
0




Media Practitioner | पोस्ट किया


भारत में दो नाम काफी चर्चा में रहते हैं, एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी, शोसल मीडिया में अक्सर इन दोनों के लाइफस्टाइल को देख कर लगता है कि काफी खर्चीले हैं दोनों। आइये जानते हैं दोनों के 1 दिन के खाने का खर्च।

Letsdiskuss

राहुल गांधी शुरू से ही खाने के बहुत शौकीन रहें हैं। राहुल नाश्ते में कॉफी के साथ ऑमलेट खाना पसंद करते है, नहीं तो वे कुछ हल्का लेते हैं - जैसे जूस। इसके बाद दिन में उऩ्हें सूप और गार्लिक पिज्जा खाना पसंद है। फिर रात के खाने में राहुल को सब्जी, दाल या राजमा चावल खाना पसंद है. इस हिसाब से राहुल गांधी के एक दिन के खाने का खर्चा लगभग 500 से 600 रुपये होता है।

अब बात करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिन का खाने का ख़र्च, जोकि अपने रहन -सहन का काफी धयान रखते हैं। सूत्रों की माने तो नरेंद्र मोदी 24 घंटों में 18 घंटे काम करते हैं। वे नाश्ते में सादा जूस और ढोकला/पोहा खाते हैं और दिन में भी सादा खाना ही खाते हैं। रात में उन्हें दाल, चावल, रोटी और सब्जी के साथ कुछ मीठा खाना पसंद है। इस हिसाब से नरेंद्र मोदी के एक दिन के खाने का खर्चा लगभग 300 से 400 रुपये होता है।


2
0

| पोस्ट किया


नरेंद्र मोदी सुबह उठकर सबसे पहले एक्सरसाइज करते है उसके बाद 7बजे नाश्ता करने के लिए बैठते है और नाश्ते मे नरेंद्र मोदी क़ो गुजराती व्यंजन -ढोकला, थेपला,जलेबी, पोहा खाना पसंद करते है और दोपहर के खाने मे हल्का खाते है जैसे खिचड़ी, दाल, पुलाव आदि तथा रात मे रोटी, पनीर की सब्जी और मीठे मे गुलाबजामुन खाते है। नरेंद्र मोदी जी के एक दिन का खाने का खर्चा लगभग 500-600₹ आता है।

राहुल गाँधी जी क़ो नाश्ते मे काजू शेक पीते है, अंडे का आमलेट तथा कॉफ़ी पिना पसंद करते है। दोपहर के खाने मे मॅकारोनी पिज़्जा,फ्युसिली सूप पीते है और रात के खाने दाल मखनी, राजमा सब्जी, रोटी, चावल, मशरूम की सब्जी खाना पसंद करते है, राहुल गाँधी के एक दिन खाने का खर्चा लगभग 500-900₹ आता है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज हम यहां पर चर्चा करेंगे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी के खाने का खर्च कितना आता है चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी जानकारी देते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कि नरेंद्र मोदी जी खाना क्या खाती हैं नरेंद्र मोदी जी सुबह नाश्ते में जूस और ढोकला खाते हैं इसके अलावा शाम के खाने में सब्जी रोटी और दाल चावल खाते हैं इस हिसाब से नरेंद्र मोदी जी के खाने का खर्च 1 दिन का 3 से ₹4000 आता है, और वही राहुल गांधी जी के खाने के खर्च की बात करें तो राहुल गांधी जी को हल्का खाना बहुत पसंद है राहुल गांधी दाल चावल रोटी सब्जी और जूस का सेवन करते हैं इसलिए इनके खाने का खर्च 5 से ₹600 होता है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के पूरे दिन के खाने का खर्च कितना होता है नरेंद्र मोदी सुबह 7:00 नाश्ते के लिए तैयार होते हैं और नाश्ते में ढोकला और फाफड़ा खाना पसंद करते हैं पर रात के खाने में दही रोटी चावल और मीठा खाना पसंद करते हैं सुबह से लेकर रात तक के खाने की कीमत लगभग ₹200 होती है। राहुल गांधी सुबह 8:00 बजे नाश्ता करने के लिए रेडी होते हैं जिस में सुबह वह नाश्ते में कॉफी, आमलेट और इटेलियन काजू शेक पीना पसंद करते हैं राहुल गांधी के सुबह से लेकर रात तक खाने की कीमत ₹650 होती है ।

Letsdiskuss


0
0

');