| Updated on April 8, 2023 | Health-beauty
क्या सावले पन को किसी प्राकर्तिक तरीके से दूर किया जा सकता है ?
@simaranajyoti7034 | Posted on August 21, 2018
इंसान का सांवला होना किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं करता | मनुष्य का रंग रूप सब कुछ प्रकर्ति पर निर्धारित होता हैं | जैसे प्रकर्ति पर रंग निर्धारित होते हैं, वैसे ही प्रकर्ति रंग संवार सकती हैं |
वैसे आपको एक बात बता दें, विशेषज्ञों के अनुसार आपकी सफलता ही आपके रंग को सवारती हैं, क्योकिं जब मनुष्य सफल होता हैं, तो उसकी lifestyle में बदलाव आता हैं, और हमारे सफल होने की ख़ुशी और हमारी जीवन शैली ये तो प्रमुख और प्राकर्तिक तरीका हैं, हमारे सावलेपन को दूर करने का |
जहां एक और बहुत से लोग गोरे होते हैं जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं वहीं दूसरी ओर बहुत से लोगों का रंग सांवला होता है जो देखने में थोड़ा अजीब सा लगता है और लोग अपनी सावले पन से परेशान होकर तरह-तरह के क्रीम लगाते हैं लेकिन इनकी कई सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं आज मैं यहां पर आपको कुछ प्राकृतिक तरीके बताऊंगी जिनको अपनाकर आप सांवले रंग से छुटकारा पा सकते हैं।
आप सावलेपन को प्राकृतिक रूप से मिटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप शहद को अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं इसके बाद क्या खाने से चेहरे को धो लेना ऐसा आपको रोजाना करना है कुछ ही दिनों में आपका चेहरा गोरा दिखाई देने लगेगा।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 7, 2023
सावले पन को प्राकर्तिक तरीके से दूर करने के लिए नीबू का रस बहुत ही फायदेमंद है, नीबू के रस क़ो चेहरे मे 5-10मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया 1-3 दिन करने से आपके चेहरे मे निखार आएगा।
इसके अलावा सावले पन को प्राकर्तिक तरीके से दूर करने के लिए हल्दी, गुलाब जल तथा बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरा धो दे, इससे चेहरे का सावलापन दूर हो जाएगा।Loading image...