बालों से जुड़ी कोई भी परेशानी हो लगभग सभी लोग उससे परेशान हैं, न महिला और न पुरुष सभी लोग बालों की समस्या का शिकार हैं | बाल झड़ने से लेकर कम उम्र में बाल सफ़ेद होना ऐसी सभी परेशानी से लोग ग्रसित हैं, क्या किया जाये बालों के लिए कुछ समझ नहीं आता | सफ़ेद बालों को काला करने के लिए लोग बालों में color mate का प्रयोग करते हैं, जिससे बाल तो color हो जाते हैं, पर बालों में बुरा असर पड़ता हैं |
कैसे बचाओ करें बालों का :
मीठी नीम के बारें में सभी जानते हैं, मीठी नीम खाने में डाली जाये तो उसका स्वाद बदल जाता हैं, उसी प्रकार मीठी नीम का प्रयोग आप अपनी सेहत के साथ साथ सुंदरता में भी करें तो यह एक औषधि के रूप में काम आता हैं |
- - बालों को घना करने के लिए :-
अगर आप अपने बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो आप पहले मीठी नीम को सूखा लें, सूखने के बाद मीठी नीम की पत्तियों का पाउडर बना लें, अब 200 ml नारियल का तेल या जैतून का तेल लें और इसमें 4 चम्मच मीठी नीम का पाउडर मिला लें | अच्छे से मिलाने के बाद आप मीठी नीम और तेल को उबालने रख दें | अच्छी तरह उबल जाये तो आप उसको ठंडा करें और छान कर किसी शीशी में रख दें |
आप रोज रात को इस तेल को अपने बालों में लगाएं और सुबह शेम्पू कर लें |
(अगर आप तेल हल्का गुनगुना कर के लगाएंगे तो जल्द ही असर नज़र आएगा )
- सफ़ेद बालों को काला करें :-
आज कल कम उम्र में अधिकतर लोगों के बाल सफ़ेद हो जाते हैं, ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए कई प्रकार के रंगों का प्रयोग करते हैं, जो आपके बालों के लिए हानिकारक होते हैं | आप प्राकर्तिक तरीके से अपने बालों को काला करना चाहते हैं, तो आप मीठी नीम का प्रयोग कर सकते हैं |
मीठी नीम की पत्ती का पेस्ट बना लें और उसमें दही मिला कर बालों में लगाएं | 20 से 25 मिनिट के लिए बालों में मीठी नीम और दही का पेस्ट लगे हुए रहने दें, फिर बालों को शैम्पू से धो लें |
हर रोज ऐसा करने पर आपके बाल प्राकर्तिक तरीके से काले हो जाएंगे |
- बालों की रूसी और झड़ना कम करें :-
आज कल बालों को लेकर जो परेशानी हैं, उसमें बालों का झड़ना एक आम परेशानी हैं, और अक्सर लोग बालों की रूसी को लेकर परेशान रहते हैं | बालों में रूसी होने के कारण बालों में खुजली होती हैं, और अधिक खुजली करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिस कारण बाल टूटते हैं |
अगर आप मीठी नीम का पेस्ट बना कर उसको दूध के साथ मिलाकर अपने बालों की जड़ों पर लगाते हैं, तो इससे आपके बालों में रूसी नहीं होगी और आपके बालों का झड़ना कम होगा | ऐसा आप हर रोज करें तो बाल झड़ना तो कम होंगे ही साथ ही आपके उगने लगेंगे |