Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Seema Thakur

Creative director | पोस्ट किया |


ऑफिस न जाने के बहाने कौनसे है जिसे सुनकर कोई भी आपकी बात पर यकीन कर ले |


6
0




Teacher | पोस्ट किया


एक बार मै अपने ऑफिस के लिए बहुत ज़्यादा लेट हो गयी थी और मुझे समझ नहीं आरहा था क्या करूं | तो मै ऑफिस आधा घंटा लेट पहुंची और जब बॉस ने पूछा आप इतना देरी से क्यों आये हो, तो मैंने कहा " मैम मेरे रिक्शे के आगे भैंस आकर बैठी हुई थी और हटने का नाम ही नहीं ले रही थी, इसीलिए बस रिक्शा रुका रह गया,भैंस हटी नहीं और मै लेट हो गयी |


3
0

Occupation | पोस्ट किया


यदि आपको ऑफिस नही जाना है तो आप ऑटो रिक्शा छूट जाने का बहाना आपने बोस क़ो सूना सकते है, आपका यह बहाना सुनकर बोस आपकी बातो मे यकीन कर लेगे।


इसके अलावा यदि आपका मन ऑफिस जाने नहीं है तो आप पेट दर्द, उल्टी, दस्त का बहाना बना सकते है, पेट दर्द बहाना सुनकर कोई भी व्यक्ति आपकी बातो मे यकीन कर लेगा।


ऑफिस ना जाने का सबसे अच्छा बहाना है कि आप बुखार आने का बहाना बना सकते है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


अक्सर लोग ऑफिस ना जाने के बहाने ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें बहाने नहीं मिल पाते हैं क्योंकि छोटे-मोटे बहाना बनाने से बॉस को पता चल जाता है कि यह झूठ बोल रहा है और उसे ऑफिस में छुट्टी नहीं मिल पाती है लेकिन कोई बात नहीं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की आप ऑफिस से छुट्टी पाने के लिए कौन-कौन से बहाने बना सकते हैं।

सबसे पहला बहाना यह है कि जब भी आपको ऑफिस ना जाना हो तो आप पेट दर्द का बहाना बना सकते हैं, दस्त लगने का बहाना बता सकते हैं, ऑटो रिक्शा छूट जाने का बहाना बना सकते हैं इस प्रकार ऐसे बहुत से बहाने हैं।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों यदि आप ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं तो ऑफिस ना जाने के बहाने कौन से हैं जिसे सुनकर कोई आपकी बात पर यकीन कर ले इस बारे में बात करेंगे। यदि आप ऑफिस जाने से बचना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका यूज करके आप ऑफिस जाने से बच सकते हैं। आप पेट दर्द का बहाना कर सकते हैं। ब्रेकफास्ट करने के बाद आप यह बहाना बना सकते हैं। यदि आपने पहले कभी किसी वायरस या किसी और बीमारी का बहाना कर चुकी है तो आप उसे फिर से रिप्लेस कर सकते हैं। आप किसी ऐसे इंसान से मिले जिसे सर्दी जुखाम है तो आप सर्दी जुखाम का बहाना भी बना सकते हैं जिससे सामने वाले को लगेगा कि आपको इंफेक्शन हो गया है। आप अपने नाक और गाल को लाल दिखाने के लिए चीक स्टेन का यूज कर सकती है जरा सा खुद को ढीला ढाला दिखाएं जैसे कि आप बीमार है। इससे सबको यकीन हो जाएगा कि आप बीमार है और आप ऑफिस जाने से बच सकते हैं।

Letsdiskuss


1
0

System Engineer IBM | पोस्ट किया


सबसे अच्छा बहाना तो यह है कि "बॉस चक्कर आ रहे थे सुबह, बिस्तर से उठा ही नहीं जा रहा था | इसीलिए नहीं आ पाया |


1
0

Student (Delhi University) | पोस्ट किया


आप यह भी कह सकते हैं - सर घर में पानी आना बंद हो गया था | बिना नहाये ऑफिस आती तो अच्छा लगता ?


1
0

| पोस्ट किया


यदि आपका मन नहीं है ऑफिस जाने का तो आप बाइक से एक्सीडेंट होने का बहाना बना कर आप अपने बोस क़ो यकीन दिला सकते है कि सच मे आपका एक्सीडेंट हो गया और आपको ऑफिस से 1 सप्ताह की लम्बी छुट्टी मिल जाएगी और आपकी सैलेरी भी नहीं कटेगी।


इसके अलावा ऑफिस न जाने का सबसे अच्छा बहाना यह है कि आप अपने बोस से हाथ की हड्डी मे मोच आ जाने का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ले सकते है।

Letsdiskuss


0
0

');