Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से क्या होता है?


25
0




Occupation | पोस्ट किया


गर्म पानी मे नीबू डालकर पीने से बहुत से फायदे मिलते है :-

1.बहुत से लोग मोटापा घटाने के लिए एक से एक नुस्खे आजमाते लेकिन उनकी बॉडी कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक बार टॉय करे नीबू की कुछ बुँदे गर्म पानी मे डालकर पीने से कुछ दिनों बाद आपकी बॉडी फर्क देखने जरूर मिलेगा।

2.नीबू मे विटामिन सी पाया जाता है जो ऐसे आपको रोजाना सुबह नीबू की कुछ बुँदे गर्म पानी डालकर पीने से आपके बॉडी जितने भी जहरीले पदार्थ को बाहर निकालने मे काफ़ी मददगार साबित होता है।

3.जिन व्यक्तियों को कब्ज और गैस की समस्या होती है उनको रोजाना गर्म पानी मे नीबू कुछ बुँदे डालकर पीने से गैस की समस्या दूर हो जाती है।

4.जिन लोगो के मसूड़ों से खून आता है, दाँत कमज़ोर होते है उनको नीबू और गर्म पानी डालकर पीने से मसूड़ों से खून आने की समस्या धीरे -धीरे खत्म हो जाती है।

Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


गर्म पानी में नींबू को मिलाकर पीने से हमें वजन कम करने में काफी सहायता मिलती है और इसे पीने से हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है साथ ही विटामिन सी की कमी को दूर करने में मदद करता है। गर्म पानी में नींबू को मिलाकर पीने से जो हमारी पाचन की पाचन संबंधी स्वास्थ्य की समस्याएं होती है वह दूर होती है। इसके साथ-साथ हमारे शरीर की किडनी सबसे जरूरी अंगों में से एकहै अगर किडनी में कुछ समस्याओं से राहत पाने के लिए हमें गर्म पानी में नींबू मिलाकर सेवन करने से गुणों की पथरी को रोका जा सकता है इसमें सिट्रिक एसिड होता है.।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


नियमित रूप से हमें नींबू के साथ गर्म पानी को मिलाकर पीना चाहिए। क्योंकि नीबू मैं कैल्शियम पोटेशियम और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मेरी तुम्हें पीने से हमें हाइपरटेंशन से छुटकारा मिलता है। रोज रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी के साथ नीबू को मिलाकर पीने से विटामिन सी की मात्रा पर होती है। इतना ही नहीं हमारे मोटापे को ही कम करने में मदद करता है। हमारी किडनी की समस्या को भी दूर करने में जैसे पथरी आदि हो जाने पर उसे जड़ से खत्म करने में मदद करता है।Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमें सबसे पहले सुबह उठकर रोजाना एक ग्लास नींबू पानी को पीना चाहिए क्योंकि इसको पीने से हमारे शरीर का सारा टॉक्सिन बाहर निकल जाता है!

- नींबू पानी पीने से हमारा मोटापा कम हो जाता है!

- नींबू पानी पीने से हमारे पेट की कई सारी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं!

- नींबू में विटामिन सी होने के कारण यह हमारे चेहरे को चमकदार और स्वस्थ रखती है!

- डॉक्टर का भी कहना है कि हमें सुबह की शुरुआत एक गिलास गर्म नींबू पानी से करना चाहिए!

- नींबू पानी पीने से हमारे पेट में गैस नहीं बनती है!Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से बहुत से फायदे मिलते हैं :-

वजन घटाना हो तो गर्म पानी में नींबू डालकर पीना चाहिए।रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए गर्म पानी में नींबू डालकर पीना चाहिए। नींबू में सबसे ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है। नींबू शहद और गर्म पानी तीनों मिलाकर पीने से शक्ति बढ़ती है। जिन व्यक्तियों को कब्ज और गैस की समस्या होती है उनको रोजाना गर्म पानी में नींबू कुछ बूंदें डालकर पीने से गैस की समस्या दूर हो जाती है। मसूड़ों से खून आता है दांत कमजोर होते हैं उनको नींबू और गर्म पानी डालकर पीने से मसूड़ों से खून आने की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से अनेक प्रकार के फायदे होते हैं!
मोटापे को कम करने के लिए हमें रोज गर्म पानी में नींबू डालकर सुबह पीने चाहिए जिससे हमारा वजन कम होता है!

जिन व्यक्तियों को कब्ज और गैस की समस्या होती हैं वे सुबह चाय की जगह गर्म पानी में नींबू डालकर पिए जिससे उनकी समस्या खत्म हो जाएगी!

ऐसे कई से व्यक्ति होते है जिनके मसूड़ों से खून निकलता है और दांत कमजोर हो जाते हैं ऐसे में हमें गर्म पानी में नींबू डालकर रोज सुबह पीना चाहिए जिससे हमारे दांत मजबूत रहेंगे!Letsdiskuss


14
0

');