जलन होने या सूजन में
Loading image...
जलन होने या सूजन में
Loading image...
1. लीवर से जुड़ी समस्या में
पपीते के बीज लीवर के लिए बेहतरीन होते हैं. ये लीवर सिरोसिस में काफी फायदेमंद होता है. आप चाहें तो इसे नींबू के रस के साथ ले सकते हैं. सुबह खाली पेट इसके बीजों के सेवन से काफी फायदा होता है.
2. जलन होने या सूजन में
अगर आपको त्वचीय जलन हो रही है तो भी आप पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. शरीर के किसी अंग में सूजन हो तो भी पपीते के बीजों का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.
3. वायरल बुखार होने पर
अगर आप प्रतिदिन पपीते के बीजों का सेवन करते हैं तो आपको वायरल बुखार होने की आशंका कम हो जाती है.ये बीज एंटी-वायरल एजेंट की तरह काम करते हैं. साथ ही यह संक्रामक बीमारियों में भी एक कारगर उपाय है.
अब तक आपने केवल पपीता खाने के फायदें सुनें होंगे क्योकि यह बात तो हम सभी जानते है की पपीता खानें से पेट से जुड़ी परेशानियां नहीं होती और यह आपका मोटापा कम करने में भी मदद करती है | लेकिन आपको बता दें की पपीते के आलावा उसके बीज भी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और लाभदायक होते है | जिससे हम सदैव खुद को स्वस्थ बना कर रख सकते है |
यह भी पढ़ें - किन बीमारियों का इलाज है कच्चा पपीता?
Loading image...
यह भी जानें - संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें?