पपीता के बीज खाने से क्या फ़ायदा है?

R

| Updated on June 29, 2019 | Food-Cooking

पपीता के बीज खाने से क्या फ़ायदा है?

4 Answers
692 views
R

@rabeelahmed2718 | Posted on June 29, 2019

जलन होने या सूजन में

Loading image...


अगर आपको त्वचीय जलन हो रही है तो भी आप पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. शरीर के किसी अंग में सूजन हो तो भी पपीते के बीजों का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.


0 Comments
H

Harsh seo

@harshseo6966 | Posted on July 8, 2019

पपीते के बीज खाने के फायदे:

1. लीवर से जुड़ी समस्या में

पपीते के बीज लीवर के लिए बेहतरीन होते हैं. ये लीवर सिरोसिस में काफी फायदेमंद होता है. आप चाहें तो इसे नींबू के रस के साथ ले सकते हैं. सुबह खाली पेट इसके बीजों के सेवन से काफी फायदा होता है.

2. जलन होने या सूजन में

अगर आपको त्वचीय जलन हो रही है तो भी आप पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. शरीर के किसी अंग में सूजन हो तो भी पपीते के बीजों का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.

3. वायरल बुखार होने पर

अगर आप प्रतिदिन पपीते के बीजों का सेवन करते हैं तो आपको वायरल बुखार होने की आशंका कम हो जाती है.ये बीज एंटी-वायरल एजेंट की तरह काम करते हैं. साथ ही यह संक्रामक बीमारियों में भी एक कारगर उपाय है.


0 Comments
A

@aayushisharma7131 | Posted on July 8, 2019

अब तक आपने केवल पपीता खाने के फायदें सुनें होंगे क्योकि यह बात तो हम सभी जानते है की पपीता खानें से पेट से जुड़ी परेशानियां नहीं होती और यह आपका मोटापा कम करने में भी मदद करती है | लेकिन आपको बता दें की पपीते के आलावा उसके बीज भी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और लाभदायक होते है | जिससे हम सदैव खुद को स्वस्थ बना कर रख सकते है |

 

 

यह भी पढ़ें - किन बीमारियों का इलाज है कच्चा पपीता?

 

Loading image...

 

 

यह भी जानें - संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें?

 
 
तो चलिए आपको बताते है के पपीते के बीज खाने के क्या - क्या फायदें है -
 
 
 
 
1. आपको कभी भी लीवर से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी -
पपीते के बीज लीवर के लिए बहुत फायदेमंद मानें जाते है | अगर आप चाहें तो इसे नींबू के रस के साथ ले सकते हैं, सुबह खाली पेट इसके बीजों के सेवन से काफी फायदा होता है |
 
 
2. शरीर में जलन होने या सूजन जैसी [परेशानियों में मददगार -
अगर आपको शरीर में कही भी कभी भी त्वचीय जलन हो रही है तो भी आप पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं | ऐसे में यह मददगार साबित होता है |
 
 
3. वायरल बुखार होने पर भी आप पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर सकते है -
अगर आप प्रतिदिन पपीते के बीजों का सेवन करते हैं तो आपको वायरल बुखार होने की आशंका कम हो जाती है, ये बीज एंटी-वायरल एजेंट की तरह काम करते हैं, जो शरीर से वायरल बुखार दूर रखने में मदद करते है | साथ ही यह संक्रामक बीमारियों में भी एक कारगर और लाभदायक माना जाता है |
 
 
 
- लेकिन आप इस बात का ख़ास ध्यान रखें की डॉक्टर्स गर्भवती महिलाओं को पपीते के बीज खाने से मना करतेहै | इससे गर्भपात होने का खतरा रहता है, इसके अलावा बहुत छोटे बच्चों को भी इसे खाने से परहेज करना चाहिए इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें की पपीते के बीजों का सेवन करने के दौरान इसकी मात्रा संतुलित हो, और आप किसी सलाहकार से एक बार जरूर सलाह लें |

 

0 Comments
R

@rahulsharma4122 | Posted on July 8, 2019

बजट 2019 में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा -
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का पहला बजट Budget कुछ इस प्रकार पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने दो घंटे 10 मिनट के बजट भाषण में कई नई योजनाओं का एलान किया । इसके साथ ही कई वस्तुओं के दाम घटाने और बढ़ाने की घोषणा की।
फुल डिटेल जस्ट विजिट थिस लिंक -



0 Comments