वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आखिर है क्या? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आखिर है क्या?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस क्या हैं,ये जानने से पहले,वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अर्थ क्या हैं,ये जानना जरुरी है | वेस्टर्न का अर्थ हैं "पश्चिम" और डिस्टर्बेंस का अर्थ हैं"हवाओं में कमी आना" ,तो यहीं कह सकते हैं कि पश्चिमी तरफ से अगर हवाओं में कोई बदलाव या कोई कमी आई हैं,तो उसका अर्थ हैं, "वेस्टर्न डिस्टर्बेंस"

पुराने समय में अक्सर अपने बड़ो से सुनते थे,अगर हमारी संस्कृति में कोई बदलाव आया तो कहा जाता था,कि पश्चिमी प्रभाव के कारण हुआ हैं | या कह सकते हैं,"वहीं बदलाव जिसमें बाहरी आधुनिक सभ्यता अपने देश में आकर परंपरागत संस्कृति को तोड़ने की कोशिश करें, और जिससे हमारी वास्तविक संस्कृति को नुकसान पहुंचाकर विलुप्तता की ओर बढ़े"

वैसे अगर साफ़ साफ़ शब्दों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अर्थ समझा जाए तो यही कहा जाएगा,कि ऐसी पश्चिमी हवाएं जो हमारी भारतीय संस्कृति में,समाज में,रहन-सहन में आने वाले बदलाव जिसके कारण कई बार हमारी संस्कृति आहत हो सकती हैं | वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहलाती हैं |

Letsdiskuss


1
0

');