शिक्षक दिवस 5सितंबर को मनाया जाता है, 5सितंबर 1888 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन स्वंय एक महान शिक्षक थे, एक बार राधाकृष्णन के शिष्य यानि बच्चे मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा तो राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की जरूरत नहीं यदि मेरा जन्मदिन और शिक्षक दिवस 5सितंबर को मनाया जाएगा तो मुझे बहुत गर्व होगा, पहली बार शिक्षक दिवस और राधाकृष्णन जी जन्मदिन 1962 में मनाया गया था तभी से हर एक वर्ष राधाकृष्णन के जन्मदिन पर 5सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा और उनके सम्मान मे बच्चे भाषण, कविताएं तैयार करके स्पीज देते है।Loading image...
और पढ़े- एक सच्चा शिक्षक कौन है?