Others

ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना...

S

| Updated on May 26, 2022 | others

ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर तक खा जाता है?

5 Answers
5,719 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on April 16, 2022

भूख हर इंसान को पागल बना देती हैं फिर वो इंसान हो या जानवर। कोई भी मनुष्य या जीव ज्यदा समय तक बुखा नही रह सकता हैं। चुहा ऐसा एक जानवर है जो भूख लगने पर खुद का शरीर ही खाने लगता है । अगर चुहे को भोजन ना मिले तो वह ऐसा करता है। भूख की वजह से वह पागल हो जाता हैं और खुद को खा जाता हैं। Loading image...

0 Comments
logo

@satindrachauhan6717 | Posted on April 17, 2022

क्या आपने कभी सुना है इस पृथ्वी पर एक ऐसा भी जानवर है जो भूख लगने पर अपने खुद के शरीर को भी खा लेता है ।

जी हां ! चौक गए ना आप हमारे पृथ्वी पर वैसे तो अनेकों जीव जंतु विचरण करते रहते है लेकिन उनमें से एक ऐसा है जो अपने शरीर को खुद की भूख मिटाने के लिए ही खत्म कर लेता है । वह है भगवान श्री गणेश का प्रिय सवारी चूहा । चूहा एक ऐसा जानवर है जो अपने भूख को बर्दास्त नहीं कर पाता और अंत में अपने शरीर को ही नोच नोच कर खानें लगता है । लेकिन फिलहाल ऐसा कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है और न ही वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है ।

Loading image...
आइए आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे की आखिर ऐसा क्यों करता है चूहा ?

चूहा एक ऐसा जानवर है जो हमें आम तौर पर हर जगह देखने को मिल जाता है । क्योंकि यह हर चीज को कुतरने में माहिर होते है । आपको बता दूं इन चूहों की वजह से हम बीमार होते है ।

सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि इन चूहों को ढंग से दिखाई नहीं देता लेकिन इनके सुघने की शक्ति इतनी ज्यादा होती हैं कि वह सूंघ कर कोई सामान ढूंढ लेते है । बताया जाता है कि चूहो में एक प्रकार की ग्रंथी होती है जब वह बढ़ने लगती है तब उन्हे आवश्यकता से अधिक भूख लगती है जिसकी वजह से वह अपने भूख की क्षमता को बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने शरीर को ही नोच नोच कर खत्म कर लेते है । चूहे की उम्र बहुत ही कम होती है । और जब हम कोई रिसर्च करते है तो इसके लिए चूहे का प्रयोग ही करते है । आपको बता दूं चूहा ही ऐसा जानवर है जिसे सबसे पहले अंतरिक्ष में भेजा गया ।

Loading image...

भारत के राजस्थान में चूहों का एक मन्दिर है जहां लोग चूहों की पूजा करते है । बताया जाता है कि यहां पर 50 हजार से भी अधिक चूहे है और लोग आकार इन्हें आनाज और दूध खिलाते है । सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि अगर चूहा 50 मंजिल इमारत से कूद जाए या गिर जाए फिर भी उसे चोट नहीं लगेगी । साथ ही चूहों ने एक ऐसी ग्रंथी होती है जिसकी वजह से ये ऊट से भी अधिक समय तक बिना पानी पिए रह सकते है ।

तो लगी ना रोचक आपको यह जानकारी । इसी तरह से और भी रोचक जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ ।

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 1, 2022

ज़ब भूख लगती है, तो ऐसा लगता है कि कुछ भी मिल जाये खा जाये यह समस्या सिर्फ जानवरो की नहीं बल्कि मनुष्यों की भी होती है। लेकिन आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है कि ऐसा कोई जानवर भी होता है, जिसको इतनी तेज भूख लगती है कि वह भूख बर्दास्त नहीं कर पाता है।
आइये यहाँ पर बताते है कि वह जानवर चूहा होता है, जिसको अधिक भूख लगने पर ज़ब कुछ खाने नहीं मिलता है, तो वह भूख बर्दास्त नहीं कर पाता है और वह अपने शरीर को खाना शुरू कर देता है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 6, 2022

आज यहां पर पूछा गया है कि ऐसा कौन सा जानवर है जिसे भूख लगने पर अपने आप को भी खा लेता है? यह सवाल सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह बात बिल्कुल सही है जी हां दोस्तों उस जानवर का नाम है चूहा जिसे हम भगवान गणेश जी का सवारी मानते हैं। यही जानवर है जिसे भूख लगने पर यदि उसे कुछ खाने के लिए नहीं मिलता है तो वह अपने शरीर को खा लेता है और अपने आप को खत्म कर देता है। क्योंकि भूख ऐसी चीज होती है जो सही समय पर ना मिलने पर इंसान को या फिर जानवर को पागल बना देता है।Loading image...

0 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 25, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे जानवर के बारे मे की भूख लगने पर वह अपने शरीर को ही खा जाते है। चूहा ही एक ऐसा जानवर होता है जिसको भूख लगने पर वह अपने ही शरीर को ही खा जाता है। चूहा को जब भूख लगती है तो उसे लगता है कुछ भी मिले और जब उससे खानपान की व्यवस्था नहीं हो पाती है या खाने की व्यवस्था नहीं कर पाता है तो वह अपने ही शरीर को खाना स्टार्ट कर देता है.।Loading image...

0 Comments