कैसे बढ़ाये अपनी खूबसूरती घरेलु नुस्खों क...

image

| Updated on October 25, 2023 | Health-beauty

कैसे बढ़ाये अपनी खूबसूरती घरेलु नुस्खों के साथ ?

8 Answers
844 views
R

@rinkisingh6776 | Posted on February 15, 2018

वर्तमान समय में सुन्दर कौन नहीं दिखाना चाहता | सुन्दर होना व सुन्दर दिखना सभी महिलाओ को पसंद होता है | सामान्यता एक साधारण परिवार में रहने वाली महिला अपने घर के काम में इतना व्यस्त होती है के वोअपने आपको इतना समय नहीं दे पाती के वो बार-बार पार्लर जा सके | तो हम ऐसी महिलाओ के लिए और उनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलु नुस्खे के बारे मे बात करते है |

हल्दी व मलाई जो जो आसानी से सभी के घर मे मिल जाता है | उसका मिश्रण बना ले और उसको अपने चेहरे पर 10 मिनिट तक लगाए | 10 मिनिट बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले | इससे आपका चेहरा साफ़ और चमकदार होगा |

Loading image...

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 30, 2022

खूबसूरती बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे इस प्रकार हैं :- टमाटर:- टमाटर सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है इसीलिए टमाटर का पेस्ट बनाएंगे और उसे अपने चेहरे पर लगाएंगे इसे एक 2 घंटे तक चेहरे पर लगाए रखना है फिर उसे गुनगुने पानी से धो लेना है कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी खूबसूरती में निखार आएगा क्योंकि टमाटर फेस के लिए काफी फायदेमंद है।

गुलाब जल और खीरा :- गुलाब जल और खीरे का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाए 10:15 मिनट तक लगाए रखें इसके बाद ठंडे पानी से धो ले आपका चेहरा चमक उठेगा। और आप काफी खूबसूरत दिखने लगेंगे।Loading image...

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 31, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने से।

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम मलाई और हल्दी का प्रयोग करते हैं मलाई और हल्दी को अच्छी तरह मिक्स कर ले और अपने फेस में 5से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडा पानी से फेस वास कर ले इसे हप्ते मे 3से 4 दिन करने से चहरे मे चमक आती है ओर चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है.।Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 15, 2023

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खो क़ो अपनाया जा सकता है-

सबसे पहले 2चम्मच बेसन मे 1चम्मच चंदन का पाउडर, 1चम्मच हल्दी पाउडर तथा 2-4चम्मच दूध मिलाकर फेस पैक बनाकर तैयार कर लीजिए, इसके बाद आपने चेहरे मे फेस पैक 10-30मिनट तक लगाकर रखे, उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे यह प्रकिया लगातार 2-3सप्ताह तक करने से चेहरे मे खूबसूरती आएगी।Loading image...

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 11, 2023

चेहरे की खूबसूरती क़ो बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल किया जा सकता है -

चेहरे की खूबसूरती क़ो बढ़ाने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है, सबसे पहले 1-2चम्मच शहद मे जैतून का तेल मिलाकर चेहरे मे लगाकर मसाज करने के बाद चेहरे क़ो पानी से वाश कर दे, उसके बाद देखे आपके चेहरे मे अलग ही निखार देखने क़ो मिलेगा।Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 12, 2023

दोस्तों आज के समय में सब लोग खूबसूरत स्किन चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलु नुस्खे बताएंगे दही और हल्दी का पैक खूबसूरती को बढ़ा देता है दही और हल्दी आप की त्वचा को निखारने के लिए बहुत ही अच्छी होती हैं। यदि आप रोजाना दही और हल्दी का पैक बनाकर अपने चेहरे में लगाते हैं तो आपकी खूबसूरती में निखार आएगा। और आप कुछ ही हफ्तों में बहुत सुंदर दिखने लगेंगे।

Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 20, 2023

चलिए आज हम आपको बताते हैं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के घरेलू नुस्खे के बारे में- आप खूबसूरत बढ़ाने के लिए दही में दलिया और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाकर उसे चेहरे पर लगा सकते हैं क्योंकि दही में काफी मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। जो स्क्रीन को खूबसूरत बनाने में सहायक होता है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम मलाई और हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं मलाई और हल्दी की अच्छी तरह मिक्स कर ले और अपने फेस में 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडा पानी से फेस वॉश कर ले। अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद होता है।एलोवेरा के इस्तेमाल से काले धब्बे गायब हो जाते हैं। खूबसूरती त्वचा के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें।कुछ देर बाद गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।Loading image...

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 22, 2023

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खो क़ो अपनाया जा सकता है-

टमाटर:- टमाटर सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है इसीलिए टमाटर का पेस्ट बनाएंगे और उसे अपने चेहरे पर लगाएंगे इसे एक 2 घंटे तक चेहरे पर लगाए रखना है फिर उसे गुनगुने पानी से धो लेना है कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी खूबसूरती में निखार आएगा क्योंकि टमाटर फेस के लिए काफी फायदेमंद है।चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम मलाई और हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं मलाई और हल्दी की अच्छी तरह मिक्स कर ले और अपने फेस में 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडा पानी से फेस वॉश कर ले। अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद होता है।गुलाब जल और खीरा :- गुलाब जल और खीरे का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाए 10:15 मिनट तक लगाए रखें इसके बाद ठंडे पानी से धो ले आपका चेहरा चमक उठेगा। और आप काफी खूबसूरत दिखने लगेंगे।Loading image...

2 Comments