इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें


8
0




Blogger | पोस्ट किया


वाहन कोई सा भी ले हमे कुछ बातो का ध्यान देना बहोत आवश्यक है। कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने से पहले उसकी कीमत, बैटरी, रेंज, वारंटी और चार्जिंग टाइम के साथ रनिंग कॉस्ट, मैंटनेस कॉस्ट, सब्सिडी और वो तमाम बातो का ध्यान रखना जरूरी है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारें निश्चित रूप से महंगी है। अच्छी कार के लिए आपको 10 लाख से ज्यदा खर्च करना होगे। टाटा मोटर्स, एमजी, महिंद्रा, हुंडाई, बिवाईडी,समेत अन्य लग्जरी कंपनियों के वाहनो के दाम बड़े है। अब बात आती हैं बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप जो वाहन लेने जा रहे है वह एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलो मीटर चल सकती हैं। स्पीड ठीक तो है। बैटरी पर कितने साल की वारंटी मिल रही है। आम तौर पर कंपनिया बैटरी पर 5 साल से लेकर 8 साल तक वॉरंटी मिलती है। Letsdiskuss

और पढ़े-- बिजनेस लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?


5
0

| पोस्ट किया


क्याआप जानते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें नहीं जानते होंगे तो आज इस आर्टिकल करके माध्यम से मैं आपको बताती हूं की इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियां भी इस सेगमेंट खास ध्यान दे रहे हैं। कंपनियों को भी लगता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का ही है।

सरकार भी प्रदूषण से बचने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाना चाहती है। इलेक्ट्रिक कर की सबसे बड़ी खासियत है कि ग्राहकों को बार-बार ईंधन भरवाने से छुटकारा मिल जाता है इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर कुछ ही देर पर कर चार्ज हो जाती है और यह ईंधन के मुकाबले काफी सस्ते पड़ जाते हैं।

आप चाहे दोपहिया वाहन खरीद रहे हो या फिर चार पहिया ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय फीचर्स में भी ध्यान दें वहां को इन सब चीजों में परखने के बाद कंपनी भी सभी सर्विस पॉलिसी और उसके वारंटी का ध्यान जरूर रखें। मसलस का सर्विस के लिए कंपनी का सर्विस सेंटर या नहीं आदि।Letsdiskuss

और पढ़े--मुझे मारुति सुजुकी (breeza) या टाटा की (nexon) में से कौनसी गाड़ी लेनी चाहिए और क्यों?


5
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आप इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल या बाइक खरीदते हैं तो आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको नुकसान ना उठाना पड़ सके।

जब भी आप इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने जाएं तो सबसे पहले आपको उसकी कीमत का खास ख्याल रखना चाहिए, इसके अलावा उसकी बैटरी, रेंज, वारंटी, और चार्जिंग का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको फायदा हो सके ना की घटा, और आज के समय में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक बाइक या कर ही खरीदते हैं क्योंकि सरकार ने अपने देश को प्रदूषण रहित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कर और बाइक का निर्माण करना शुरू कर दिया है इससे हमें कई सारे फायदे हैं। क्योंकि ईंधन ज्यादा महंगा आता है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक कार या बाइक खरीदने पर आप इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब चली थी?


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता है कि अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन आ चुके हैं और लोग इन इलेक्ट्रॉनिक वाहन कोखरीदने में दिलचस्पी भी दिख रहे हैं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की जानकारी न होने पर लोग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदते समय गलती कर बैठते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले तो आपको चार्जिंग रेंज पर ध्यान देना चाहिए यदि आप लोकल ही शहर में या फिर दफ्तर के आने जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीद रहे हैं 100 किलोमीटर की रेंज वाला व्हीकल ठीक है और यदि आप कहीं बाहर घूमने जाने के लिए ले रहे हैं तो उसके लिए आपको 400 500 किलोमीटर रेंज वाला व्हीकल खरीदना चाहिए। दूसरा बैटरी पर खर्च वाहन निर्माता जो होते हैं वे बैटरी की वारंटी 5 - 8 साल तक चलने की है फिर 5-8 साल बाद आपको वाहन की बैटरी की इवी करना होगा इसीलिए आप वाहन निर्माता से पता कर ले कि वाहन की बैटरी चेंज करने में कितने का खर्च आएगा।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए -

आज कल पेट्रोल क़े दाम बढ़ते जा रहे है, जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद करते है जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज किया जाता है फिर जितना चाहे उतना घूम सकते है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने क़े लिए जाते है तो इलेक्ट्रिक स्कूटी को चलाकर चेक करना चाहिए कि रोजाना आपको 40-50किमी क़े हिसाब से सही तरीके से इलेक्ट्रिक स्कूटी चलेगी यानि उसकी बैटरी 40-50किमी दूरी तय कर लेगी या नहीं इन सब चीजों की जाँच करने क़े बाद ही स्कूटी खरीदे।

इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने से पहले स्कूटी चलाकर देख ले क्योंकि आज कल इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने वाली कंपनी झूठा दबा करते है कि बैटरी चार्जिंग क्वालिटी अच्छी है आप इलेक्ट्रिक स्कूटी को 1-5घंटे चार्ज करते है तो 50-60किमी की दूरी आराम से तय करती है, बीच मे बैटरी खत्म नहीं होंगी, लेकिन कई बार बीच मे ही बैटरी खत्म हो जाती है क्योकि इलेक्ट्रिक स्कूटी मे अच्छी क्वालिटी की बैटरी नहीं लगी होती है।Letsdiskuss


3
0

');