बिजनेस लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


बिजनेस लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?


10
0




prity singh | पोस्ट किया


लोन लेते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक करती है तो लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर ठीक कर ले लोन लेने के लिए बाजार में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है तो आप उन सभी विकल्पों पर भी विचार कर ले जैसे कि जिस संस्था से आप लोन ले रहे हैं वह सरकारी है या प्राइवेट है वह आपको किन किन शर्तों पर लोन दे रही है उनका ब्याज दर कितना है लोन जमा करने की समय सीमा कितनी है कोई छुपी हुई चार्जेस तो नहीं है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आप लोन के लिए अप्लाई करेंLetsdiskuss

और पढ़े-- इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें


6
0

Occupation | पोस्ट किया


बिजनेस लोन लेते वक्त कुछ विशेष बातो का ध्यान रखे -

*जब भी आप कहीं से भी बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले उस लोन पर लगने वाली ब्याज की दर यानी इंटरेस्ट रेट का पता लगा ले,यदि आपको ब्याज की दर ठीक लगे तभी लोन के लिए अप्लाई करे।

*बिज़नेस लोन लेते समय लोन चुकाने का समय सीमा का ध्यान रखे, कई बार ऐसा होता है कि हम सही ढंग से लोन चुकाने का समय सीमा नहीं देख पाते है और बाद मे हमें अधिक ब्याज देना पड़ता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- लोन लेना कितना सुरक्षित है?


5
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं ऐसे आप बिजनेस लोन देना चाहते हैं तो आपको बिजनेस लोन लेते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उसकी पूरी जानकारी देते हैं।

बिजनेस लोन देती वक्त आपको समय सीमा का खास ध्यान रखना है यानी कि समय पर लोन चुकाना होगा नहीं तो आगे चलकर आपको काफी नुकसान हो सकता है।

इसके अलावा बिजनेस लोन लेते वक्त आपको इस बात का खास खयाल रखना है कि आप जो रकम ले रहे हैं उसका ब्याज दर कितना होगा यदि ब्याज सही लग रही हो तो आप बिजनेस लोन ले सकते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


क्या आपको पता है कि बिजनेस लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती -

अक्सर देखा जाता है कि बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए आवश्यक पूंजी जुटाने की जल्दी में यह भी नहीं देखते की इस लोन की समय सीमा क्या है या पुनभुगतान अवधि कितनी है लोन पुनृभूगतान अवधि ब्याज दर को बहुत अधिक प्रभावित करती है यह समय सीमा आप ना ज्यादा ना कम चुने और ना ही ज्यादा हमेशा आसानी से चुका पाने वाला समय और ब्याज दर चुने।

जब भी आप कहीं से भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले उसे लोन पर लगने वाली ब्याज की दर यानी इंटरेस्ट रेट का पता लगा यदि आपको ब्याज की दर ठीक लगे तभी लोन लेने के लिए अप्लाई करें।Letsdiskuss


5
0

');