टीवी की कौन सी बहुएं है जिनके वेस्टर्न अ...

R

Ram kumar

| Updated on November 27, 2019 | Entertainment

टीवी की कौन सी बहुएं है जिनके वेस्टर्न अवतार सबके होश उदा देंगे ?

1 Answers
981 views
P

@poojamishra3572 | Posted on November 27, 2019

Top Indian tv actresses- टीवी पर ये संस्कारी बहुएं साड़ी पहने और सोलह शृंगार से सजी- धजी नज़र आती हैं। लेकिन रियल लाइफ में ये बिलकुल अलग हैं। रियल लाइफ में ये बहुएं काफी बोल्ड, स्टाइलिश, ग्लैमरस और सेक्सी हैं। अपने आप को बोल्ड और सेक्सी लुक देने के लिए ये बिकनी में फोटोशूट भी कराती हैं और सोशल मीडिया पर उन फोटो को वायरल भी कर देती हैं। तो चलिए बतातें हैं कौन है सबसे फेवरेट बहु जिसकी अदाएं सबके होश उड़ाती है और वह बन जाती है देसी बहु से वेस्टन बाला |


Loading image...

credit- spoteboy

निया शर्मा

टीवी की सेक्सी और हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्डनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ये हमेशा ही अपने बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं।
अपने अभिनय के साथ-साथ उन्होनें अपनी अदायगी का भी लोगों को दीवाना बना रखा है |

आशका गोराडिया

बहु टू बेब्स की बात हो और आशका गोराडिया का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है। बिग बॉस सीज़न 6 में नज़र आ चुकी टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया की बिकनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं।
इस लिस्ट में आश्का का नाम बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि वह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो टीवी पर संस्कारी बाला का किरदार निभाती है मगर असल में उनका वेस्टर्न अवतार देख आपके होश उड़ सकते है |

रुबीना दिलाइक

पॉपुलर टीवी शो ‘शक्ति’ में ‘सौम्या’ का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलाइक अक्सर अपने सोशल हैंडल पर अपनी हॉट अवतार वाली पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस देते हैं फुल रिस्पांस। उनका हॉट बिकनी लुक दर्शकों को खूब अट्रैक्ट करता है।
रुबीना दिलाइक ने हाल ही कुछ समय पहले शादी की है |



0 Comments