दे दे प्यार दे फिल्म को जनता का कितना प्यार मिला? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


दे दे प्यार दे फिल्म को जनता का कितना प्यार मिला?


9
0




Media specialist | पोस्ट किया


आकिव अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म " दे दे प्यार दे " आज बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है , जिसमें मुख्य किरदार निभाया है तब्बू, राकुलप्रीत और अजय देवगन ने | फिल्म आपको कही से भी बोरिंग नहीं लगेगी, फिल्म के फर्स्ट हाफ से ले कर एन्ड तक आपको पूरा - पूरा एंटरटेनमेंट मिलता रहेगा और आप हस्ते हस्ते थक जायेंगे |


Letsdiskuss (courtesy-Zee Business)



अगर हम फिल्म कीस्टोरी की बात करें तो इसफिल्म में तब्बू और अजय देवगन ने पति पत्नी का किरदार निभाया है, लेकिन कई साल पहले वह दोनों अलग हो चुके थे, जिसके बाद अजय देवगन लंदन चले जाते है और वहां उनकी मुलाक़ात आयशा खुराना यानी रकुलप्रीत से होती है , और फिर वही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है बूत इंट्रेस्टिंग पार्ट ये है की दोनों की उम्र में तकरीबन 24 साल का फांसला होता है |



फिल्म में कई मजेदार वनलाइनर्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपको खूब हंसाएंगे, और आशीष आयेशा को अपने परिवार से मिलवाना चाहता है और इसलिए दोनों भारत चले आते हैं. इसके बाद फिल्म का असली 'स्यापा' शुरू होता है |

(courtesy-DNA India)

अगर फिल्म के लीड characters की एक्टिंग की बात की जाये जाए तो अजय देवन और तब्बू ने हमेशा की तरह बखूबी अपना किरदार निभाया है और रकुल प्रीत की भी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम हैं | इसके अलावा आपको फिल्म में जिम्मी शेरगिल, सनी सिंह और आलोक नाथ की गेस्ट अपीयरेंस भी देखने को मिलेगी |फिल्म काप्लस पॉइंट - पूरी फिल्म का प्लस पोइंबट यही है की फिल्म में लव ट्रायंगल को एक नया ट्विस्ट दे कर दिखाया गया है |

(courtesy-Cinestaan)

बतौर डायरेक्टर 'दे दे प्यार दे' आकिव अली की पहली फिल्म है और इससे पहले उन्होंने कई फिल्में एडिट की हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होनें अपनी तरफ से सारे अपने स्किल्स इस्तेमाल किये है और बखूबी सब कुछ दिखने की कोशिश की है इसलिए हमारी तरफ से इस फिल्म को मिलते है पूरे 3 स्टार्स |




5
0

');