Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया | ज्योतिष


ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार चेहरे में तिल होने का भी कोई खास मतलब होता है क्या ?


8
0




Fashion enthusiast | पोस्ट किया


ज्योतिष शाश्त्र में ऐसा कुछ भी नहीं जिसका कोई अर्थ न हो | ज्योतिष में सभी चीजों का अपना एक अर्थ होता हैं,और अपना एक स्थान होता हैं| आपके सवाल के अनुसार आप चेहरे पर तिल होने का मतलब जानना चाहती हैं|

- जिनके गाल के दाहिने (राइट) साइड पर तिल होता हैं वो व्यक्ति खूब धनवान होता हैं।

- जिनके होंठ के ऊपर तिल होता हैं वह भी धनवान होते हैं लेकिन ऐसे लोग बड़े जिद्दी भी होते हैं।

- जिनके नाक पर तिल होता हैं वह धनवान भी होते हैं और जीवन भर खूब यात्राएं भी करते हैं।

- जिनके माथे पर दोनों भौहों के मध्य में तिल होता हैं वह धन संपत्ति से संपन्न होते हैं और साथ ही इन्हे यात्राएं खूब करनी पड़ती हैं । चाहे घूमने के लिए हो या व्यापारिक हो |

- ठोड़ी पर तिल होना धन के मामले तो अच्छा होता हैं,लेकिन व्यक्ति अधिक मिलनसार नहीं होता हैं ।
Letsdiskuss


34
0

| पोस्ट किया


हर इंसान के चेहरे पर कहीं ना कहीं काले और लाल रंग के तिल पाए जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी के चेहरे पर तिल है तो इसका क्या खास मतलब होता है इसकी जानकारी देते हैं।

दोस्तों ऐसा मानना है कि जिस व्यक्ति के नाक पर तिल होता है वह जीवन में बहुत ही धनी व्यक्ति बनता है और यात्राएं भी काफी करता है।

इसके अलावा जिनके होठ के ऊपर तिल होता है वह काफी धनवान होते हैं लेकिन काफी जिद्दी भी होते हैं।

जिस व्यक्ति के दाएं गाल पर तिल होता है वह काफी धनवान होते हैं और जिस व्यक्ति के बाएं गाल पर तिल होता है वह काफी खर्चीले होते हैं।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चेहरे में तिल होने का भी कोई खास मतलब है क्या। यदि तिल चेहरे पर होते हैं तो चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है ज्योतिष शास्त्र में भी इनको महत्वपूर्ण माना जाता है। तिल से मनुष्य के व्यक्तित्व का भी पता लगाया जा सकता है। जिन लोगों के निचले होंठ के बाएं तरफ तिल होता है वह व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में प्रसिद्ध होता है। इसीलिए हम कह सकते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चेहरे में तिल होने का कोई खास मतलब होता है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों के चेहरे मे गाल के बीचो बीच तिल होता है ऐसे व्यक्ति भावुक होते है और छोटी -छोटी बातो के जल्दी बुरा मान जाते है, इन्हे कोई मज़ाक कुछ बोलता है तो जल्दी बुरा लगता है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति धनवान भी होते है, उनके पास धन की कमी नहीं होती है।


जिन लोगो के चेहरे मे बाएं गले मे तिल होता है ऐसे व्यक्तियो ओर स्वाभाव अच्छा होता है ऐसे व्यक्ति पैसे के मामले काफ़ी खर्चीले होते है, इनके पास पैसा बहुत होता है लेकिन इनके हाथो मे पैसा रुकता नहीं है।

Letsdiskuss


3
0

');