KBC में रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ...

image

| Updated on May 7, 2019 | Entertainment

KBC में रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने जनता से कौन सा छठा सवाल पूछा?

1 Answers
1,145 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 7, 2019

KBC 11 का रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुका है.
6 मई रात 9 बजे सोनी टीवी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया.इस वीडियो में छठा सवाल किया गया इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे हैं.

छठा सवाल कुछ इस तरह है:-

इनमें से कौन सा विवाहित जोड़ा एक ही खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करता है?
A- प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा
B- सानिया मिर्जा, शोएब मलिक
C- दीपिका पल्लीकल, दिनेश कार्तिक
D- साइना नेहवाल, पी कश्यप


कैसे दे जवाब?

आप SMS के जरिए अपना जवाब दे सकते हैं. यूजर्स को अपने SMS में KBC लिखना है. अगर आप 25 वर्ष के युवक हो तो kbc के साथ 25 M लिखना है.और इसे 509093 पर भेज देना है.

आप सोनी लीव एप्लीकेशन द्वारा भी अपना जवाब दे सकते हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें . इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें और उसमें अपनी सारी जानकारियां देकर अपना उत्तर लिख सकते हैं.

Smiley faceSmiley face
0 Comments