वर्तमान में जहाँ तकनीक का विकास हुआ है, वहीं पर लोगों को कई ऐसी बीमारियों ने घेर लिया है जिसका उन्हें अंजादा भी नहीं है | आप फैंटम वाईब्रेशन सिंड्रोम का अर्थ जानना चाहते हैं तो आपको इसका अर्थ बताने से पहले यह बता देते हैं कि फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम एक रोग है, जो आज के समय में सभी को है | परन्तु लोग फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम बीमारी के बारे में न तो जानते हैं और न ही इस बीमारी में ध्यान देते हैं |
फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम का क्या अर्थ है :-
जहाँ आज के समय में लोग बिना मोबाइल फ़ोन के रहते हैं , और साथ ही उन्हें सोते हुए भी अपने फ़ोन का ध्यान रहता है, ऐसे में कई बार ऐसा महसूस होता है कि फ़ोन आया , या आपका फ़ोन वाइब्रेट हुआ , या कोई सन्देश आया , जब ऐसा बार बार लगता है और वह बार-बार फ़ोन देखता रहता है, इसको एक मानसिक बीमारी कहा जा सकता है, और इसको ही फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम कहा जाता है |
वर्तमान समय को अगर मोबाइल का समय कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा | आज के समय में किसी व्यक्ति के पास कुछ हो न हो पर मोबाइल होना बहुत जरुरी है | आज के मनुष्य के जीवन में सबसे कीमती चीज़ उसका मोबाइल फ़ोन है | तकनिकी ने मोबाइल में इतना विकास कर दिया है कि सभी युवा वर्ग सिर्फ मोबाइल पर ही लगे होते हैं | अनजाने में सही पर नई-नई तकनीकी के विकास ने लोगों के दिमाग पर पूरी तरह कण्ट्रोल कर लिया है, अब अगर कोई बात किसी इंसान के दिमाग में तब आती है जब वह मोबाइल को देखता है |
मोबाइल का इतना असर हो गया है कि इंसान तब खुश रहता है जब तक उसके हाथ में मोबाइल हो परन्तु जहाँ मोबाइल उसके हाथ से दूर हुआ तो मनुष्य तनाव में चला जाता है | मोबाइल का इतना अधिक प्रयोग करना मानव के दिमाग के विकास को रोक कर जिस बीमारी की तरफ बढ़ा रहा है उस बीमारी को ही फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम कहा जाता है |
(Courtesy : youtube )