ठण्ड के कारण यूपी के कौन से जिले में कित...

A

| Updated on November 29, 2022 | Education

ठण्ड के कारण यूपी के कौन से जिले में कितने दिनों की छुट्टियां घोषित की गई ?

2 Answers
564 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on January 7, 2019

दिल्ली और इसके आस पास के इलाके में कड़ाके की ठण्ड बढ़ने के कारण यूपी में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक छुट्टी दी गयी हैं | नए साल की शुऊआत में ही कड़ाके की ठण्ड और कोहरा बहुत ज्यादा बढ़ गया था, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया की बहुत ज्यादा ठंड होने के कारण छोटे बच्चो को सुबह के समय स्कुल जाने में बहुत तकलीफ हो रही थी और ज्यादातर बच्चे ठंड के कारण छुट्टिया ले लेते हैं इसलिए सभी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टिया दी गयी हैं | छुट्टियों का आदेश यूपी शहर के यूपीबोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू किये गए हैं |

Article image
आपको बता दे की सर्दियों के क़हर को देखते हुए यूपी के मेरठ,गाज़ियाबाद, और शामली इलाके में छुट्टियां दी गयी हैं | साथ ही आपको बता दे की सभी छोटे बच्चो के अभिभावकों ने भी प्रसाशन से कड़ाके की ठंड पड़ने पर छुट्टियों की मांग की थी क्योंकि ठंड से छोटे बच्चो को बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 28, 2022

जैसा कि दिसंबर का महीना प्रारंभ होने वाला है और इसी महीने में कड़ाके की ठंड होती है अभी-अभी दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 2 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है ऐसे में यूपी जिले के कई शहरों में स्कूलों की छुट्टियां कराने की घोषणा की गई है तो चलिए जानते हैं कि यूपी के कौन-कौन से जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है हम आपको बता दें कि यूपी के मेरठ, गाजियाबाद और शामली इलाके में छुट्टियां दी गई है छुट्टियों का आदेश यूपी के सभी स्कूलों में जैसे कि सीबीएससी, आइसीएसाई, यूपी बोर्ड सभी पर लागू किया गया है।Article image

0 Comments