Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


गूगल एडसेन्स (Google AdSense) क्या है,और कैसे काम करता है ?


367
0




Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया


Google AdSense वेबसाइट मालिकों को वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाने का जरिया है | मान लीजिये आप कुकिंग पर एक ब्लॉग/ वेबसाइट चलाते हैं और हर रोज़ या सप्ताह में कुछ दिन ब्लॉग या अन्य सामग्री जैसे फोटो, विडियो आदि अपडेट /अपलोड करते हैं | आपके ब्लॉग/ वेबसाइट पर ट्रैफिक भी अच्छा है | ऐसी स्तिथि अगर आप चाहे तो अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते हैं |

आपको सिर्फ Google AdSense पर एनरोल करना है और गूगल आपको एक आईडी प्रदान करेगा एवम आपको विज्ञापन के कई साइज़ और प्रकार में से विज्ञापन चुनने के लिए कहेगा | एक बार विज्ञापन साइज़, प्रकार चुनने पर एक कोड प्राप्त होगा जिसे आप अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग पर उस जगह पेस्ट करें जहाँ आप विज्ञापन को दर्शाना चाहते हैं |

फिर यूजर वेबसाइट पर आता है और विज्ञापन देखता है | अच्छा लगने पर यूजर विज्ञापन पर क्लिक भी करता है और विज्ञापन में दर्शाई गयी वस्तू या सर्विस लेता है तो उस खरीद का एक हिस्सा आपको भी मिलता है | यही नहीं अगर आपकी वेबसाइट का पेज पोपुलर है तो पेज व्यू के हिसाब से भी गूगल आपको पेमेंट करता है | सभी विवरण आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट पर उपलब्ध होते हैं |

Letsdiskuss


484
0

');