साल 2019 ना जाने कैसा मंज़र लाया है एक से एक बड़ा सितारा या राजनीति का दिग्गज हमारा साथ छोड़ता जा रहा है | पहले सुषमा स्वराज और अब 90's के दशक की फेमस एक्ट्रेस विद्या सिन्हा के फैंस के लिए बुरी खबर है जी हाँ 72 साल की उम्र में मशहूर अदाकारा विद्या सिन्हा का निधन हो गया है जिसकी वजह यह भी है की वह लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं और काफी दिनों से वह वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही थीं, और इस जंग में हार कर वह हम सबको अलविदा कह गयी। मुंबई के जूहु स्थित एक अस्पताल में 15 अगस्त की सुबह विद्या सिन्हा ने अपनी अंतिम सांस ली।
courtesy-Hindi News - इंडिया टीवी हिंदी - India TV
आपको बता दें की विद्या फेफड़ों और दिल से जुड़ी समस्या से परेशान थी और कुछ सालों से उन्हें फेफड़ों से जुड़ी बीमारी थी जो कि बढ़ गई थी। साथ ही उन्हें कुछ टाइम पहले ही विद्या सिन्हा को दिल की बीमारी का पता चला था। विद्या सिन्हा की बीमारी को देखते हुए उन्हें डॉक्टर्स ने एंजियोग्राफी की सलाह दी थी लेकिन इस पर उनके रिश्तेदारों की सहमति नहीं दी थी।
जैसे ही विद्या सिन्हा के निधन का समाचार आया तो बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं सोशल मीडिया पर तमाम सिनेमा प्रेमियों ने उनके निधन पर दुख जताया। विद्या सिन्हा ने 1974 में फिल्म रजनीगंधा से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह अमोल पालेकर संग नजर आई थीं और पहली ही फिल्म से छा गई थीं। इसके बाद छोटी सी बात, मेरा जीवन के बाद 1977 में छह फिल्में देने वाली अदाकारा बन गईं।
विद्या सिन्हा ने छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति पत्नी और वो, मुक्ति, स्वयंवर, मगरूर, सफेद झूठ, तुम्हारे लिए जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस विद्या 2009 में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही थीं।